ETV Bharat / state

गया: चुनाव के मद्देनजर AAP कार्यकर्ताओं ने शुरू की युवा जन संवाद यात्रा - आम आदमी पार्टी

'आम आदमी पार्टी की 5 सालों में दिल्ली में बदलाव हो सकता है, तो बिहारियों के खून पसीने से बिहार में बदलाव क्यों नहीं हो सकता? दिल्ली की व्यवस्था को लेकर आज देश ही नहीं विदेशों से भी लोग तारीफ कर रहे हैं. ऐसे में अब आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने ठान लिया है कि बिहार में भी बदलाव करके रहेंगे.'

gaya
बाइक रैली
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 10:44 PM IST

गया: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने युवा जन संवाद यात्रा की शुरुआत की. इसे लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर में बाइक जुलूस निकाला गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के समर्थन में जमकर नारे लगाए गए.

gaya
युवा जन संवाद यात्रा.

युवा जन संवाद यात्रा की शुरुआत
आम आदमी पार्टी के प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष अंगेश सिंह ने कहा कि टिकारी विधानसभा से युवा जन संवाद यात्रा की शुरुआत की गई है. यह इसलिए जरूरी है कि जिस गया और मगध के इतिहास को याद कर हमलोग भाव विभोर होते हैं, उसे आज के आधुनिक भारत में जमीन पर लाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पिछले 30 सालों में दुशासन की सरकार में जंगलराज पार्ट-2 चल रहा है. राज्य की 70% आबादी भुखमरी, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, पलायन और कोरोना के दौरान इलाज ना होने की समस्या से जूझ रही है. इन तमाम समस्याओं को दूर करने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर निकल गए हैं.

AAP ने युवा जन संवाद यात्रा शुरुआत.

बदलेंगे बिहार
उन्होंने कहा कि 5 सालों में दिल्ली में बदलाव हो सकता है, तो बिहारियों के खून पसीने से बिहार में बदलाव क्यों नहीं हो सकता? दिल्ली की व्यवस्था को लेकर आज देश ही नहीं विदेशों से भी लोग तारीफ कर रहे हैं. ऐसे में अब आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने ठान लिया है कि बिहार में भी बदलाव करके रहेंगे. जिन समस्याओं से राज्य की आबादी जूझ रही है, उसे दूर किया जाएगा. हमारी पार्टी युवाओं के लिए अलग से योजना तैयार कर रही है. हम उन सभी मुद्दों को सुलझाने की कोशिश करेंगे.

गया: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने युवा जन संवाद यात्रा की शुरुआत की. इसे लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर में बाइक जुलूस निकाला गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के समर्थन में जमकर नारे लगाए गए.

gaya
युवा जन संवाद यात्रा.

युवा जन संवाद यात्रा की शुरुआत
आम आदमी पार्टी के प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष अंगेश सिंह ने कहा कि टिकारी विधानसभा से युवा जन संवाद यात्रा की शुरुआत की गई है. यह इसलिए जरूरी है कि जिस गया और मगध के इतिहास को याद कर हमलोग भाव विभोर होते हैं, उसे आज के आधुनिक भारत में जमीन पर लाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पिछले 30 सालों में दुशासन की सरकार में जंगलराज पार्ट-2 चल रहा है. राज्य की 70% आबादी भुखमरी, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, पलायन और कोरोना के दौरान इलाज ना होने की समस्या से जूझ रही है. इन तमाम समस्याओं को दूर करने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर निकल गए हैं.

AAP ने युवा जन संवाद यात्रा शुरुआत.

बदलेंगे बिहार
उन्होंने कहा कि 5 सालों में दिल्ली में बदलाव हो सकता है, तो बिहारियों के खून पसीने से बिहार में बदलाव क्यों नहीं हो सकता? दिल्ली की व्यवस्था को लेकर आज देश ही नहीं विदेशों से भी लोग तारीफ कर रहे हैं. ऐसे में अब आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने ठान लिया है कि बिहार में भी बदलाव करके रहेंगे. जिन समस्याओं से राज्य की आबादी जूझ रही है, उसे दूर किया जाएगा. हमारी पार्टी युवाओं के लिए अलग से योजना तैयार कर रही है. हम उन सभी मुद्दों को सुलझाने की कोशिश करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.