गया: जिले के परैया थानाक्षेत्र के कोयरी बिगहा गांव में रविवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान कोयरी बिगहा निवासी 40 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में हुई है. मृतक राकेश के खिलाफ परैया और गया रेल थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. परैया थानाध्यक्ष रंजन चौधरी ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है.
युवक की गोली मारकर हत्या
परैया थाने के कोयरी बिगहा निवासी राकेश कुमार रविवार की सुबह शौच करने घर से बाहर निकला था. वहीं, कुछ देर बाद घर से महज 200 मीटर की दूरी पर ग्रामीणों ने राकेश के शव को मोरहर नदी के किनारे झाड़ियों में देखा. शोर सुनकर शव को देखने के लिए घटनास्थल पर भारी भीड़ इकटट्ठा हो गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना परैया थाने की पुलिस को दे दी. अचानक घटी इस घटना से गांव में सन्नाटा पसरा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची परैया पुलिस ने राकेश के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया.
कई आपराधिक मामलों में संलिप्त था राकेश
पुलिस के मुताबिक मृतक राकेश कुमार गया रेल थाना और परैया थाने में लूट, चोरी सहित कई आपराधिक मामले का आरोपी था. राकेश के खिलाफ थाने में कई मामले दर्ज थे. पुलिस उसके आपराधिक इतिहास को खंगालने में लगी हुई है. वहीं, राकेश की मौत के बाद से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.