गयाः जिले में शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन शराब की खेप बरामद हो रही है. ताजा मामले में पुलिस ने एक पिकअप वैन से 91 कार्टन में कुल 2,184 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. वाहन चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ेंः रेट लाइट एरिया से शराब पीते गिरफ्तार दारोगा पद मुक्त, आईजी गणेश कुमार ने की कार्रवाई
दरअसल, पूरा मामला बाराचट्टी थानां क्षेत्र अंतर्गत मायापुर के समीप जीटी रोड पर पुलिस वाहन जांच अभियान चला रही थी. उसी दौरान एक पिकअप वैन से 91 कार्टन शराब बरामद हुई. पुलिस ने शराब के साथ वाहन भी जब्त कर ली है. अब वाहन के नंबर के आधार पर उसके मालिक तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. यहां शराब का निर्माण, बिक्री और सेवन पर पूरी तरह से रोक है. फिर भी आए दिन शराब की खेप बरामद होती रहती है. सरकार और प्रशासन इस पर पूरी तरह से रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है.