ETV Bharat / state

गया में रेल कोच से बैट्रियों की चोरी मामले का खुलासा, गिरोह के सात बदमाश गिरफ्तार - Sevan Battery Theft Arrested In Gaya

गया में रेल के कोच से बैट्री चोरी मामला का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. आरपीएफ ने इस मामले में सात बदमाशों को गिरफ्तार किया (7 gang miscreants arrested) है. पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

चोरी मामले का खुलासा
चोरी मामले का खुलासा
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 1:36 PM IST

गया: बिहार के गया में रेल के कोच से बैट्रियों की चोरी करने वाले गिरोह के सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है (Sevan Battery Theft Arrested In Gaya). आरपीएफ की कार्रवाई में यह सफलता मिली है. गिरफ्तारी के बाद सभी को जेल भेज दिया गया. लोको शेड में खड़ी रेल के कोच से 10 बैट्री गायब मिली थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें- आरा में बैट्री चोरी करने के आरोप में चार युवकों को पीटा, फिर प्राइवेट पार्ट में डाला पेट्रोल

रेल कोच से बैट्री की चोरी: जानकारी के अनुसार गया लोको वाशिंग पीठ में खड़ी एक रेल के कोच से बैट्री गायब मिली थी. 10 बैट्रियों की चोरी के बाद रेल महकमा हरकत में आ गया. इस क्रम में बैट्रियों की बरामदगी और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आरपीएफ निरीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया और फिर छापेमारी शुरू की गई.



एंबुश वाॅच की कार्रवाई में एक पकड़ाया: आरपीएफ के उप निरीक्षक जावेद इकबाल के अनुसार एंबुश वाॅच के दौरान एक व्यक्ति को झाड़ी में छुपा पाया गया. जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया. पूछताछ के दौरान उसने बैट्रियों की चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकारी. साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम बताए. वहीं, जिस कबाड़ की दुकान में रेल के कोच की बैट्रियों को बेचा गया था. उसके बारे में भी जानकारी दी.

"आरपीएफ की टीम ने लगातार छापेमारी कर रेल के कोच की बैट्रियों की चोरी करने में संलिप्त रहे सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में विकास कुमार उर्फ बौना अंदर बैरागी थाना डेल्हा, कबाड़ी दुकानदार लक्ष्मण कुमार, छोटकी नवादा, विकास कुमार, नितिन कुमार उर्फ निखिल, खरखुरा, राजा कुमार उर्फ चैया, खरखुरा बस्ती, विकास कुमार उर्फ राहुल उर्फ मंगला खरखुरा, विशाल कुमार खरखुरा, मनीष कुमार उर्फ भारत शामिल है. इस मामले को लेकर आरपीएफ की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है."- जावेद इकबाल, उपनिरीक्षक, आरपीएफ

गया: बिहार के गया में रेल के कोच से बैट्रियों की चोरी करने वाले गिरोह के सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है (Sevan Battery Theft Arrested In Gaya). आरपीएफ की कार्रवाई में यह सफलता मिली है. गिरफ्तारी के बाद सभी को जेल भेज दिया गया. लोको शेड में खड़ी रेल के कोच से 10 बैट्री गायब मिली थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें- आरा में बैट्री चोरी करने के आरोप में चार युवकों को पीटा, फिर प्राइवेट पार्ट में डाला पेट्रोल

रेल कोच से बैट्री की चोरी: जानकारी के अनुसार गया लोको वाशिंग पीठ में खड़ी एक रेल के कोच से बैट्री गायब मिली थी. 10 बैट्रियों की चोरी के बाद रेल महकमा हरकत में आ गया. इस क्रम में बैट्रियों की बरामदगी और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आरपीएफ निरीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया और फिर छापेमारी शुरू की गई.



एंबुश वाॅच की कार्रवाई में एक पकड़ाया: आरपीएफ के उप निरीक्षक जावेद इकबाल के अनुसार एंबुश वाॅच के दौरान एक व्यक्ति को झाड़ी में छुपा पाया गया. जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया. पूछताछ के दौरान उसने बैट्रियों की चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकारी. साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम बताए. वहीं, जिस कबाड़ की दुकान में रेल के कोच की बैट्रियों को बेचा गया था. उसके बारे में भी जानकारी दी.

"आरपीएफ की टीम ने लगातार छापेमारी कर रेल के कोच की बैट्रियों की चोरी करने में संलिप्त रहे सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में विकास कुमार उर्फ बौना अंदर बैरागी थाना डेल्हा, कबाड़ी दुकानदार लक्ष्मण कुमार, छोटकी नवादा, विकास कुमार, नितिन कुमार उर्फ निखिल, खरखुरा, राजा कुमार उर्फ चैया, खरखुरा बस्ती, विकास कुमार उर्फ राहुल उर्फ मंगला खरखुरा, विशाल कुमार खरखुरा, मनीष कुमार उर्फ भारत शामिल है. इस मामले को लेकर आरपीएफ की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है."- जावेद इकबाल, उपनिरीक्षक, आरपीएफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.