गया: जिले के टिकारी थाना क्षेत्र के पंचदेवता निमसर मेन रोड पर अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद चालक, ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया. इस घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया.
मृतक की पहचान टिकारी थाना क्षेत्र के भैंसमारा गांव के रहने वाले 55 साल के नथुन ठाकुर के रूप में हुई है. नथुन ठाकुर के बेटे गौतम ठाकुर ने बताया कि उसके पिता दुकान बंद कर किसी काम से साइकिल चलाकर घर जा रहे थे. इसी दौरान बालू लदा ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया. जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, ग्रमीण मृतक के परिवार वालों को मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया.
कबीर अंत्योष्टि योजना के तहत दिए 20 हजार रुपये
इस घटना की सूचना के बाद मौके पर टिकारी थाना प्रभारी रामलखन पण्डित पुलिस बल के साथ पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझाया और जाम हटवाया. इस दौरान टिकारी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी वेद प्रकाश वहां पहुंचकर मृतक के परिजन को कबीर अंत्योष्टि के तहत परिवारिक लाभ हेतु 20 हजार रुपये दिए. जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया.