गया: जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के झंडा चौक के पास बाइक की डिक्की से पैसे निकाल कर भाग रहे अज्ञात चोरों का कारनामा दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी. चंद मिनट का यह वीडियो प्रशासन के मुस्तैदी सवाल खड़ा करता है.
ये भी पढ़ें...बदमाशों ने बाइक की डिक्की से उड़ाए 1 लाख रुपये, 3 अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज
50 हजार रुपये की चोरी
दरअसल, बताया जा रहा है कि दो बाइक सवार बैंक से 50 हजार निकाल कर झंडा चौक के पास एक दुकान में सामान की खरीदारी करने के लिए पहुंचे थे. जैसे ही बाइक सवार दोनों युवक सामान खरीदने के लिए दुकान में गए, वैसे ही एक चोर बाइक की डिक्की को चाबी से खोलता है और उसमें रखे 50 हजार निकाल लेता है.
ये भी पढ़ें....मधुबनी: बाइक की डिक्की तोड़ 60 हजार उड़ाए
सीसीटीवी के आधार पर चल रही जांच
हालांकि, पैसा निकालते हुए बाइक सवार युवक देख लेता है और चोर के पीछे भागता है. लेकिन तब तक चोर अपने साथी के बाइक पर बैठ कर भाग जाता है. वहीं, इस घटना के बाद पीड़ित ने स्थानीय फतेहपुर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत की है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर युवक की पहचान करने में जुट गई है.