गयाः बिहार के गया में व्यवसायी अपराधियों के निशाने पर हैं. अपराधी व्यवसायियों से रंगदारी मांग रहे और नहीं देने पर जान मारने की धमकी भी दे रहे हैं. बीते महीने ही फतेहपुर में कई व्यवसायियों से रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया था. अब गया शहर के एक दवा व्यवसायी से 5 लाख (5 Lakh Extortion Demand From Drug Dealer In Gaya) की रंगदारी की डिमांड की गई है. मामले की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी अपराधी कारोबारी को धमका रहे हैं. दवा कारोबारी का परिवार 15 दिनों से दहशत में है.
ये भी पढ़ेंः 'पुलिस को खबर किये तो पूरा मैगजीन खाली कर दूंगा..' पटना के पासपोर्ट अधिकारी को मिली धमकी
एक सितंबर से मिल रही है धमकीः गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र (Kotwali police station) के जीबी रोड गोलपत्थर मोड़ स्थित संचालित जय लाल मेडिकल हॉल के प्रोपराइटर मिंटू कुमार गुप्ता से अपराधियों के द्वारा बीते 1 सितंबर से लागातार फोन पर 5 लाख की रंगदारी मांगी जा रही है. व्यवसायी ने अपराधियों से पैसे नहीं होने की बात कही, लेकिन बदमाशों का कॉल आना लगातार जारी है. इस बीच अपराधी मिंटू कुमार को फोन कर एक स्थान पर बुलाने लगे, तब जाकर पीड़ित व्यवसायी ने 14 सितंबर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. प्राथमिकी दर्ज किए कई दिन हो चुके हैं, लेकिन पुलिस के हाथ अपराधियों के गिरेबान तक तक नहीं पहुंच सके हैं.
ये भी पढ़ेंः दरभंगा में स्वर्ण व्यवसायी से मांगी 50 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी
डर के साए में जी रहा पूरा परिवारः इस संबंध में पीड़ित दवा व्यवसायी मिंटू कुमार गुप्ता ने बताया कि रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी अपराधियों द्वारा दी जा रही है. इसके कारण पूरा परिवार डर के साए में जी रहा है. पीड़ित के द्वारा कोतवाली थाने में बीते 14 सितंबर को इस मामले में प्रेम रवानी नामक अपराधी पर केस दर्ज किया गया है. इसके बावजूद पुलिस अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है.
"फोन पर लगातार धमकी दिया जा रही है और दूसरे स्थान पर मिलने के लिए भी दबाव अपराधियों द्वारा बनाया जा रहा है. पहले तो हमने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया, क्योंकि जिस व्यक्ति के द्वारा रंगदारी की मांग की जा रही है, वह व्यक्ति मेरे दुकान पर दवा लेने के लिए पूर्व में कई बार आया है. लेकिन इस व्यक्ति द्वारा इस तरह का रवैया किया जा रहा है, जिसे गंभीरता से लेते हुए हमने थाने में मामला दर्ज कराया है"- मिंटू कुमार गुप्ता, प्रोपराइटर, जय लाल मेडिकल
भाजपा विधायक प्रेम कुमार ने ली जानकारीः दवा व्यवसायी मिंटू कुमार गुप्ता ने पुलिस प्रशासन से मांग किया है कि इस मामले में संलिप्त अपराधी को जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाए. उन्होंने कहा कि वो दवा की दुकान चलाते हैं और दुकान पर वो अकेले रहते हैं, जिससे हमारे परिवार को अपराधियों का भय सता रहा है. इस मामले को लेकर भाजपा विधायक सह पूर्व मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार से मिले हैं. उन्होंने कहा है कि अगर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो आंदोलन चलाया जाएगा.