ETV Bharat / state

झारखंड में बड़ा सड़क हादसा, गया से कोलकाता लौटने के दौरान कार दुर्घटनाग्रस्त, 5 की मौत

गया से कोलकाता वापस लौटने के दौरान झारखंड में अनियंत्रित होकर पुल के नीचे कार गिर जाने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में ड्राइवर की भी मौत हो गई. ये सभी लोग लॉकडाउन के कारण गया में फंसे हुए थे.

5 died in road accident in jharkhand while returning from gaya to kolkata
गया से कोलकाता वापस लौटने के दौरान झारखंड में सड़क हादसे का शिकार
author img

By

Published : May 26, 2020, 5:24 PM IST

गया: बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड के धनबाद कोयलांचल में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बरवा इलाके में अनियंत्रित होकर एक कार खुदिया पुल के नीचे जा गिरी. जिसके कारण कार में सवार सभी 5 व्यक्तियों की मौत हो गई. ये सभी गया से कोलकाता वापस लौट रहे थे.

गया से कोलकाता लौटने के दौरान कार दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक ही परिवार के 4 लोग और एक ड्राइव की दर्दनाक मौत हो गई. ये सभी चारो लोग लॉकडाउन के कारण अपने परिजन के घर गया में फंसे हुए थे.

5 died in road accident in jharkhand while returning from gaya to kolkata
रोड एक्सीडेंट की खबर सुनकर परिजन हुए परेशान

कौन-कौन हुए सड़क हादसे के शिकार
बता दें कि सोमवार की रात ईद मनाकर 10 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित जामा मस्जिद के पास रहने वाले छोटी मस्जिद के हाजी शमीम की बेटी और दामाद अपने घर कोलकाता जाने के लिए निकला था. लेकिन ये हादसा हो गया. मरने वालों में हाजी शमीम की बेटी अनाबिया, दामाद दानिज नवाज, नीतीनी अमबरीन और बेटा अखलाख अहमद के अलावा ड्राइवर सचयेन्द्र सान्याल शामिल है.

5 died in road accident in jharkhand while returning from gaya to kolkata
परिजनों में मातम का माहौल

कोलकाता से ही भेजी गई थी गाड़ी
बताया जा रहा है कोलकाता में रहने वाले दानिज नवाज के पिता ने कोलकाता से अपनी बहु और पोती को लाने के लिए गाड़ी भेजी थी. वहीं, कोलकाता में ही बिजनेस करने वाले अखलाख अहमद भी उनके साथ ही चल लिए और रास्ते में हादसे के शिकार हो गए.

मार्च से ही लॉकडाउन में फंसे थे सभी
स्थानीय लोगों ने बताया कि दानिश नवाज का पुश्तैनी घर गया जिले के मोहनपुर रंघवा गांव में है. लेकिन बिजनेस के कारण सभी कोलकाता में बस गए हैं. वहीं, मार्च में ही लॉकडाउन शुरू होने के कारण ही ये सभी गया में फंसे हुए थे.

गया: बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड के धनबाद कोयलांचल में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बरवा इलाके में अनियंत्रित होकर एक कार खुदिया पुल के नीचे जा गिरी. जिसके कारण कार में सवार सभी 5 व्यक्तियों की मौत हो गई. ये सभी गया से कोलकाता वापस लौट रहे थे.

गया से कोलकाता लौटने के दौरान कार दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक ही परिवार के 4 लोग और एक ड्राइव की दर्दनाक मौत हो गई. ये सभी चारो लोग लॉकडाउन के कारण अपने परिजन के घर गया में फंसे हुए थे.

5 died in road accident in jharkhand while returning from gaya to kolkata
रोड एक्सीडेंट की खबर सुनकर परिजन हुए परेशान

कौन-कौन हुए सड़क हादसे के शिकार
बता दें कि सोमवार की रात ईद मनाकर 10 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित जामा मस्जिद के पास रहने वाले छोटी मस्जिद के हाजी शमीम की बेटी और दामाद अपने घर कोलकाता जाने के लिए निकला था. लेकिन ये हादसा हो गया. मरने वालों में हाजी शमीम की बेटी अनाबिया, दामाद दानिज नवाज, नीतीनी अमबरीन और बेटा अखलाख अहमद के अलावा ड्राइवर सचयेन्द्र सान्याल शामिल है.

5 died in road accident in jharkhand while returning from gaya to kolkata
परिजनों में मातम का माहौल

कोलकाता से ही भेजी गई थी गाड़ी
बताया जा रहा है कोलकाता में रहने वाले दानिज नवाज के पिता ने कोलकाता से अपनी बहु और पोती को लाने के लिए गाड़ी भेजी थी. वहीं, कोलकाता में ही बिजनेस करने वाले अखलाख अहमद भी उनके साथ ही चल लिए और रास्ते में हादसे के शिकार हो गए.

मार्च से ही लॉकडाउन में फंसे थे सभी
स्थानीय लोगों ने बताया कि दानिश नवाज का पुश्तैनी घर गया जिले के मोहनपुर रंघवा गांव में है. लेकिन बिजनेस के कारण सभी कोलकाता में बस गए हैं. वहीं, मार्च में ही लॉकडाउन शुरू होने के कारण ही ये सभी गया में फंसे हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.