ETV Bharat / state

JEE Advance Result 2023: पटवा टोली के 44 छात्र छात्राओं ने IIT JEE Advance में लहराया परचम - ईटीवी भारत बिहार

बिहार के गया में मानपुर पटवाटोली इंजीनियर का हब बनता जा रहा है. इस बार JEE Advance Result में मानपुर पटवाटोली के 44 छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी है. पटवाटोली के रहने वाले छात्र गुलशन कुमार ने ऑल इंडिया रैंक में 120वां स्थान हासिल किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 5:23 PM IST

Updated : Jun 20, 2023, 6:09 PM IST

मानपुर पटवाटोली इंजीनियर का हब बनता जा रहा

गयाः बिहार के गया में जेईई एडवांस की परीक्षा में पटवाटोली के छात्रों ने फिर कमाल कर दिखाया है. पटवाटोली के 44 छात्र छात्राओं जेईई एडवांस में सफलता हासिल की है. पटवाटोली (Patwatoli Engineer Hub) के रहने वाले छात्र गुलशन कुमार ने जहां ऑल इंडिया रैंक में 120वां स्थान हासिल किया है. वहीं, यहां के रहने वाले 44 छात्रों ने जेईई एडवांस की परीक्षा में सफलता हासिल की है. छात्रों की इस सफलता से इलाके में हर्ष का माहौल है. वृक्ष-बी द चेंज संस्थान ने सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का काम किया है.

यह भी पढ़ेंः ये है बिहार का 'विलेज ऑफ आईआईटीयंस', हर साल हर घर से IIT के लिए चुने जाते हैं छात्र

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

छात्र हर साल करते हैं कमालः पटवाटोली से हर साल काफी संख्या में छात्र-छात्राएं जेईई की परीक्षा को पास करते हैं. इस बार कुछ ज्यादा ही छात्रों ने सफलता हासिल की है. पटवाटोली में रहने वाले 44 छात्रों ने इस बार जेईई एडवांस की परीक्षा में सफलता हासिल की है. पटवाटोली के छात्रों की सफलता एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गया है. यहां की प्रतिभा की सराहना हो रही है.

आईआईटीयन का बन चुका है हबः पटवाटोली अब आईआईटीयन का हब बन चुका है. गया के मानपुर प्रखंड अंतर्गत पटवा टोली गांव की पहचान इंजीनियरों की नगरी के रूप में होने लगी है. यहां हर साल काफी संख्या में बच्चे इस तरह की परीक्षाओं में पास कर इंजीनियर बनते हैं. वहीं, इनकी सफलता में वृक्ष नाम की संस्था भी सहयोग कर रही है. संस्था के भी 11 छात्र-छात्राएं सफल हुए.

बुनकर के बच्चे होते हैं पासः जेईई एडवांस की परीक्षा में पटवाटोली के 44 छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं. इस तरह बुनकरों की नगरी में रहने वालों के बच्चों ने कमाल कर दिखाया है. गौरतलब हो कि यहां रहने वाले लोग मुख्य रूप से बुनकर का काम करते हैं. अधिकांश लोग मध्यम वर्ग के हैं. वहीं मध्यम वर्ग के लोग के बच्चे भी अब इस तरह की परीक्षा पास कर इंजीनियर बन रहे हैं. मानपुर के पटवाटोली के युवा 18 देशों में इंजीनियर की नौकरी कर रहे हैं.

एकाग्रचित पढ़ाई से मिली सफलताः सफल हुई छात्रा खुशी कुमारी ने बताया कि एकाग्रचित होकर की गई पढ़ाई से सफलता मिली. वही वृक्ष संस्था से भी काफी मदद मिली. यहां के शिक्षकों ने ऑनलाइन निशुल्क पढ़ाई करवाई, जिससे वह सफल हुई है. छात्र अनूप कुमार ने बताया कि परीक्षा में सफल होने के बाद वह काफी खुश है. वृक्ष संस्था की ओर से फ्री में तैयारी कराई गई है.

"मैंने JEE Advance की परीक्षा में सफलता हासिल की है. 60729 रैंक आया है. मेरी सफलता में वृक्ष संस्था का बहुत ज्यादा योगदान है. इस संस्था ने फ्री में ऑनलाइन पढ़ाई कराई है. इसमें हमारे सर और सीनियर भईया का बहुत बड़ा योगदान है. सभी लोग काफी सपोर्ट करते हैं." -खुशी कुमारी, छात्रा

खुशी के पिता ने कहा कि "मैं इस संस्था का बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहूंगा. मेरी बच्ची का बहुत अच्छा रिजल्ट आया है, इससे मैं बहुत खुश हूं. इसके लिए मैं वृक्ष संस्था का आभार प्रकट करता हूं. यहां की पढ़ाई और अन्य जगह की पढ़ाई में बहुत अंतर है. यहां बहुत अच्छी पढ़ाई होती है."

वृक्ष संस्था के संचालक ने कहा "इसमें छात्र-छात्राओं का बहुत मेहनत है. सबका साथ है, इसलिए आज इतनी सफलता मिली है. हमलोगों से जितना हुआ है, स्पोर्ट किया है. छात्रों में मोटिवेशन की कमी को शिक्षकों ने दूर किया है. यहां दिन और रात दोनों समय पढ़ाई कराई जाती है."

"इस बार बच्चों ने कुछ ज्यादा ही कमाल कर दिखाया है. इस बार 44 छात्र-छात्राओं ने जेईई एडवांस की परीक्षा में सफलता हासिल की है. इन छात्रों को शुभकामनाएं देते हैं. मेनचेस्टर के रूप में जाना जाने वाला पटवाटोली अब आईआईटीयन के हब के रूप में पहचाना जाता है." - प्रेम नारायण पटवा, अध्यक्ष, पटवा समाज

मानपुर पटवाटोली इंजीनियर का हब बनता जा रहा

गयाः बिहार के गया में जेईई एडवांस की परीक्षा में पटवाटोली के छात्रों ने फिर कमाल कर दिखाया है. पटवाटोली के 44 छात्र छात्राओं जेईई एडवांस में सफलता हासिल की है. पटवाटोली (Patwatoli Engineer Hub) के रहने वाले छात्र गुलशन कुमार ने जहां ऑल इंडिया रैंक में 120वां स्थान हासिल किया है. वहीं, यहां के रहने वाले 44 छात्रों ने जेईई एडवांस की परीक्षा में सफलता हासिल की है. छात्रों की इस सफलता से इलाके में हर्ष का माहौल है. वृक्ष-बी द चेंज संस्थान ने सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का काम किया है.

यह भी पढ़ेंः ये है बिहार का 'विलेज ऑफ आईआईटीयंस', हर साल हर घर से IIT के लिए चुने जाते हैं छात्र

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

छात्र हर साल करते हैं कमालः पटवाटोली से हर साल काफी संख्या में छात्र-छात्राएं जेईई की परीक्षा को पास करते हैं. इस बार कुछ ज्यादा ही छात्रों ने सफलता हासिल की है. पटवाटोली में रहने वाले 44 छात्रों ने इस बार जेईई एडवांस की परीक्षा में सफलता हासिल की है. पटवाटोली के छात्रों की सफलता एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गया है. यहां की प्रतिभा की सराहना हो रही है.

आईआईटीयन का बन चुका है हबः पटवाटोली अब आईआईटीयन का हब बन चुका है. गया के मानपुर प्रखंड अंतर्गत पटवा टोली गांव की पहचान इंजीनियरों की नगरी के रूप में होने लगी है. यहां हर साल काफी संख्या में बच्चे इस तरह की परीक्षाओं में पास कर इंजीनियर बनते हैं. वहीं, इनकी सफलता में वृक्ष नाम की संस्था भी सहयोग कर रही है. संस्था के भी 11 छात्र-छात्राएं सफल हुए.

बुनकर के बच्चे होते हैं पासः जेईई एडवांस की परीक्षा में पटवाटोली के 44 छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं. इस तरह बुनकरों की नगरी में रहने वालों के बच्चों ने कमाल कर दिखाया है. गौरतलब हो कि यहां रहने वाले लोग मुख्य रूप से बुनकर का काम करते हैं. अधिकांश लोग मध्यम वर्ग के हैं. वहीं मध्यम वर्ग के लोग के बच्चे भी अब इस तरह की परीक्षा पास कर इंजीनियर बन रहे हैं. मानपुर के पटवाटोली के युवा 18 देशों में इंजीनियर की नौकरी कर रहे हैं.

एकाग्रचित पढ़ाई से मिली सफलताः सफल हुई छात्रा खुशी कुमारी ने बताया कि एकाग्रचित होकर की गई पढ़ाई से सफलता मिली. वही वृक्ष संस्था से भी काफी मदद मिली. यहां के शिक्षकों ने ऑनलाइन निशुल्क पढ़ाई करवाई, जिससे वह सफल हुई है. छात्र अनूप कुमार ने बताया कि परीक्षा में सफल होने के बाद वह काफी खुश है. वृक्ष संस्था की ओर से फ्री में तैयारी कराई गई है.

"मैंने JEE Advance की परीक्षा में सफलता हासिल की है. 60729 रैंक आया है. मेरी सफलता में वृक्ष संस्था का बहुत ज्यादा योगदान है. इस संस्था ने फ्री में ऑनलाइन पढ़ाई कराई है. इसमें हमारे सर और सीनियर भईया का बहुत बड़ा योगदान है. सभी लोग काफी सपोर्ट करते हैं." -खुशी कुमारी, छात्रा

खुशी के पिता ने कहा कि "मैं इस संस्था का बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहूंगा. मेरी बच्ची का बहुत अच्छा रिजल्ट आया है, इससे मैं बहुत खुश हूं. इसके लिए मैं वृक्ष संस्था का आभार प्रकट करता हूं. यहां की पढ़ाई और अन्य जगह की पढ़ाई में बहुत अंतर है. यहां बहुत अच्छी पढ़ाई होती है."

वृक्ष संस्था के संचालक ने कहा "इसमें छात्र-छात्राओं का बहुत मेहनत है. सबका साथ है, इसलिए आज इतनी सफलता मिली है. हमलोगों से जितना हुआ है, स्पोर्ट किया है. छात्रों में मोटिवेशन की कमी को शिक्षकों ने दूर किया है. यहां दिन और रात दोनों समय पढ़ाई कराई जाती है."

"इस बार बच्चों ने कुछ ज्यादा ही कमाल कर दिखाया है. इस बार 44 छात्र-छात्राओं ने जेईई एडवांस की परीक्षा में सफलता हासिल की है. इन छात्रों को शुभकामनाएं देते हैं. मेनचेस्टर के रूप में जाना जाने वाला पटवाटोली अब आईआईटीयन के हब के रूप में पहचाना जाता है." - प्रेम नारायण पटवा, अध्यक्ष, पटवा समाज

Last Updated : Jun 20, 2023, 6:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.