गया : बिहार के गया में फर्जी दस्तावेज पर सिम कार्ड बेचे जाने के मामले का खुलासा गया पुलिस ने किया है. मौके से तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं, फर्जी सिम खरीदने वालों को भी नोटिस की जाएगी. पुलिस को अंदेशा है कि फर्जी दस्तावेज से खरीदे गए सिम का उपयोग आपराधिक गतिविधियों के संचालन के लिए संभवत: होता हो.
ये भी पढ़ें - Gaya News : दो कुख्यात नक्सलियों ने हथियार के साथ किया सरेंडर, कोबरा के सब इंस्पेक्टर को किया था शहीद
मेल से हुई थी जानकारी : जानकारी के अनुसार, डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम कम्युनिकेशन बिहार के सरकारी ईमेल के माध्यम से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी, कि बोधगया में नॉन कम्युनिकेशन तथा गुडविल मोबाइल के मालिक फर्जी दस्तावेज पर सिम निर्गत कर रहे हैं. इस तरह की जानकारी के बाद बोधगया थाना में कांड अंकित किया गया और टेक्निकल सेल और बोधगया पुलिस को मिलाकर विशेष टीम का गठन किया गया.
छापेमारी कर तीन को किया गिरफ्तार : गठित विशेष टीम ने बोधगया में छापेमारी शुरू की. इस दौरान मोहम्मद अनवर अली तारीडीह भागलपुर, रंजन कुमार और धर्मेंद्र कुमार मोचारिम निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके द्वारा पुलिस को बताया गया कि आधार कार्ड का फोटो बदल कर इस तरह का गोरख धंधा संचालित किया जा रहा था. वहीं, सिम कार्ड खरीदने वाले 34 व्यक्तियों को भी पुलिस द्वारा नोटिस की जाएगी.
''इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि ''फर्जी दस्तावेज पर सिम की बिक्री करने वाले तीन की गिरफ्तारी की गई है. इन्होंने अब तक 34 सिम कार्ड बेचे हैं. खरीदने वाले सभी 34 लोगों को नोटिस किया जाएगा. आशंका है कि आपराधिक घटना में इस तरह से फर्जी दस्तावेज पर लिए गए सिम का संभवत उपयोग होता है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया