ETV Bharat / state

गया: चालक और पुलिस के 3 जवानों की सड़क हादसे में मौत, DM और SP ने दी श्रद्धांजलि - gaya

गया में सड़क हादसे में वाहन चालक सहित सैफ के 1 और होमगार्ड के 2 जवान की मौत हो गई है. इसके बाद डीएम, एसपी ने पुलिस लाइन में जवानों को सलामी दी.

road accident at gaya
road accident at gaya
author img

By

Published : May 22, 2020, 8:01 PM IST

गया: जिले के गया-पंचानपुर मुख्य मार्ग पर हाइवा से खनन विभाग की गश्ती गाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन जवान की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. इसके बाद पुलिस लाइन में डीएम, एसएसपी सहित पुलिस अधिकारियों ने शहीद जवानों को सलामी दी.

बता दें कि खनन विभाग की 3 गश्ती वाहन अवैध बालू गिट्टी से लदे वाहनों के पकड़ने निकली थी. इसी क्रम में पंचानपुर ओपी क्षेत्र के राजपुर गांव के पास गिट्टी लदे हाइवा ने खनन विभाग की गाड़ी को ओवरटेक करते देख उसमें टक्कर मार दी. हाइवा ने खनन विभाग की गाड़ी को रौंदा दिया. इस घटना में तीन जवान सहित एक चालक की मौत घटनास्थल पर हो गई. पुलिस ने चारों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद तीनों जवानों के शव गया शहर में स्थित पुलिस लाइन में लाया गया. जहां अधिकारियों ने उन्होंने सलामी दी.

3 policemen died in road
शहीद जवान को सलामी देते पुलिस के जवान और अधिकारी

दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
पुलिस लाइन में तीनों जवानों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान डीएम और एसएसपी भी मौजूद रहे. इस पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस लाइन का माहौल गमगीन था. जवानों में अपने साथी के खोने का गम छलक रहा था.

road accident
सड़क हादसे में 3 जवान की मौत

सड़क हादसे में 3 जवान की मौत
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि गया-पंचानपुर मार्ग में खनन विभाग की टीम छापेमारी करने जा रही थी. खनन विभाग की तीन गाड़िया थी. दो गाड़िया पीछे रह गई, जबकि एक गाड़ी आगे चल रही थी. इसी क्रम में हाइवा से एक गाड़ी की दुर्घटना हो गई. इस दौरान एक चालक सहित एक सैफ जवान और दो होमगार्ड जवान की मौत हो गई.

पेश है रिपोर्ट

वैज्ञानिक जांच के आधार पर होगी कार्रवाई
इस घटना की सूचना मिलते ही सभी सीनियर ऑफिसर घटना स्थल पर पहुंचे. घटनास्थल की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करवायी गई. इस मामले में सर्किल इंस्पेक्टर टिकारी को आईओ बनाया गया है. पुलिस का कहना है कि वैज्ञानिक जांच में जो तथ्य आएगा, उस पर कारवाई की जाएगी.

मृतक जवान के परिजन को दिया जाएगा मुआवजा
मृतक 3 जवानों के परिजनों को सरकारी मुआवजा दिया जाएगा. होमगार्ड के दोनों मृतक के आश्रितों को चार लाख मुआवजा दिया जाएगा और अनुकंपा के आधार पर नौकरी भी दी जाएगी. साथ ही कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे ड्राइवर के परिजन को आपदा राहत के तहत मुआवजा दिया जाएगा.

गया: जिले के गया-पंचानपुर मुख्य मार्ग पर हाइवा से खनन विभाग की गश्ती गाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन जवान की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. इसके बाद पुलिस लाइन में डीएम, एसएसपी सहित पुलिस अधिकारियों ने शहीद जवानों को सलामी दी.

बता दें कि खनन विभाग की 3 गश्ती वाहन अवैध बालू गिट्टी से लदे वाहनों के पकड़ने निकली थी. इसी क्रम में पंचानपुर ओपी क्षेत्र के राजपुर गांव के पास गिट्टी लदे हाइवा ने खनन विभाग की गाड़ी को ओवरटेक करते देख उसमें टक्कर मार दी. हाइवा ने खनन विभाग की गाड़ी को रौंदा दिया. इस घटना में तीन जवान सहित एक चालक की मौत घटनास्थल पर हो गई. पुलिस ने चारों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद तीनों जवानों के शव गया शहर में स्थित पुलिस लाइन में लाया गया. जहां अधिकारियों ने उन्होंने सलामी दी.

3 policemen died in road
शहीद जवान को सलामी देते पुलिस के जवान और अधिकारी

दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
पुलिस लाइन में तीनों जवानों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान डीएम और एसएसपी भी मौजूद रहे. इस पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस लाइन का माहौल गमगीन था. जवानों में अपने साथी के खोने का गम छलक रहा था.

road accident
सड़क हादसे में 3 जवान की मौत

सड़क हादसे में 3 जवान की मौत
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि गया-पंचानपुर मार्ग में खनन विभाग की टीम छापेमारी करने जा रही थी. खनन विभाग की तीन गाड़िया थी. दो गाड़िया पीछे रह गई, जबकि एक गाड़ी आगे चल रही थी. इसी क्रम में हाइवा से एक गाड़ी की दुर्घटना हो गई. इस दौरान एक चालक सहित एक सैफ जवान और दो होमगार्ड जवान की मौत हो गई.

पेश है रिपोर्ट

वैज्ञानिक जांच के आधार पर होगी कार्रवाई
इस घटना की सूचना मिलते ही सभी सीनियर ऑफिसर घटना स्थल पर पहुंचे. घटनास्थल की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करवायी गई. इस मामले में सर्किल इंस्पेक्टर टिकारी को आईओ बनाया गया है. पुलिस का कहना है कि वैज्ञानिक जांच में जो तथ्य आएगा, उस पर कारवाई की जाएगी.

मृतक जवान के परिजन को दिया जाएगा मुआवजा
मृतक 3 जवानों के परिजनों को सरकारी मुआवजा दिया जाएगा. होमगार्ड के दोनों मृतक के आश्रितों को चार लाख मुआवजा दिया जाएगा और अनुकंपा के आधार पर नौकरी भी दी जाएगी. साथ ही कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे ड्राइवर के परिजन को आपदा राहत के तहत मुआवजा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.