गया: जिले के मोहनपुर थाना अंर्तगत एक गांव में इंटर की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया गया कि 26 अगस्त को छात्रा घर से शौच के लिए बधार में गई थी. तभी घात लगाये तीन लड़कों ने युवति से हथियार के बल पर दुष्कर्म किया. आरोपियों ने युवति को किसी को नहीं बताने की धमकी देते हुए कहा कि अगर शिकायत की तो पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे.
तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
वहीं, कुछ दिन बाद मंगलवार को उसने पिता के साथ मोहनपुर थाना में पहुंचकर 3 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच कराने के लिए गया के प्रभावती अस्पताल में भेज दिया है. पीड़िता के दिये गए बयान में बेनी कुमार, मनीष कुमार और प्रवीण कुमार को आरोपित बनाया है. घटना के संबंध में मोहनपुर थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि घटना 26 अगस्त की बतायी जा रही है.
जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के दिए गये आवेदन पर तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है और मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है. इसके साथ आरोपियों की गिराफ्तारी के लिए छापेमारी जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.