ETV Bharat / state

शव को दाह संस्कार के लिए ले जा रही बस पलटी, 23 लोग जख्मी

बस मंझोली में एक पेट्रोल पंप के सामने पलट गई. घर में जवान युवक नरेश यादव का जाने का मातम सिमटा नहीं था कि घर के लोग और ग्रामीण भी अस्पताल पहुंच गए.

इलाजरत्त घायल
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 8:15 PM IST

गया: जिले में एक भयानक सड़क दुर्घटना हुई है. यहां एक बस के पलटने से एक ही परिवार के 10 लोग सहित 23 लोग शव को लेकर दाह संस्कार करने विष्णुपद जा रहे थे. यह लोग फतेहपुर प्रखंड के बारा गांव से हैं. दुर्घटना में सभी लोगों को चोटें आई हैं. कई लोगों की हालत गंभीर है. सभी का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.

पूरा घटनाक्रम
मृतक नरेश यादव के दाह संस्कार करने के लिए परिवार वालों ने बस रिजर्व किया गया था. वह सभी उसमें सवार होकर गया के लिए निकले. लेकिन, बस मंझोली में एक पेट्रोल पंप के सामने पलट गई. इस दुर्घटना में एक ही परिवार 10 लोग सहित 23 बुरी तरह घायल हुए हैं.

जानकारी देते परिजन

परिजन का बयान
घर में जवान युवक नरेश यादव का जाने का मातम सिमटा नहीं था कि घर के लोग और ग्रामीण भी अस्पताल पहुंच गए. मृतक के मामी उषा देवी ने बताया कि घर और गांव के लगभग 40 से ज्यादा लोग बस पर सवार होकर दाह संस्कार के लिए विष्णुपद जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में यह दुर्घटना हुई. बस के सभी लोग घायल हैं. जिसमें 5 से 6 लोग अत्यधिक घायल हैं. 23 लोग मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए आये थे. बाद में निजी अस्पताल चले गए.

गया: जिले में एक भयानक सड़क दुर्घटना हुई है. यहां एक बस के पलटने से एक ही परिवार के 10 लोग सहित 23 लोग शव को लेकर दाह संस्कार करने विष्णुपद जा रहे थे. यह लोग फतेहपुर प्रखंड के बारा गांव से हैं. दुर्घटना में सभी लोगों को चोटें आई हैं. कई लोगों की हालत गंभीर है. सभी का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.

पूरा घटनाक्रम
मृतक नरेश यादव के दाह संस्कार करने के लिए परिवार वालों ने बस रिजर्व किया गया था. वह सभी उसमें सवार होकर गया के लिए निकले. लेकिन, बस मंझोली में एक पेट्रोल पंप के सामने पलट गई. इस दुर्घटना में एक ही परिवार 10 लोग सहित 23 बुरी तरह घायल हुए हैं.

जानकारी देते परिजन

परिजन का बयान
घर में जवान युवक नरेश यादव का जाने का मातम सिमटा नहीं था कि घर के लोग और ग्रामीण भी अस्पताल पहुंच गए. मृतक के मामी उषा देवी ने बताया कि घर और गांव के लगभग 40 से ज्यादा लोग बस पर सवार होकर दाह संस्कार के लिए विष्णुपद जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में यह दुर्घटना हुई. बस के सभी लोग घायल हैं. जिसमें 5 से 6 लोग अत्यधिक घायल हैं. 23 लोग मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए आये थे. बाद में निजी अस्पताल चले गए.

Intro:गया में सड़क दुर्घटना में बड़ी घटना हुआ। फतेहपुर प्रखंड के बारा गाँव से मृतक नरेश यादव के दाह संस्कार करने के लिए 407 बस विष्णुपद के रिजर्व किया गया था। बस मंझोली में पेट्रोल पंप के सामने पलट गया। जिसमें एक ही परिवार 10 लोग सहित 23 घायल होंगे। सभी का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।


Body:घर मे जवान युवक नरेश यादव का जाने का मातम पसरा था। घर के लोग और ग्रामीण मृतक नरेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए विष्णुपद गया के लिए बस पर सवार होकर निकले थे। इसी बीच मंझोली के पास बस पलट गई। मृतक घर के साथ पूरे गाँव मे मातम पसर गया । इस घटना में एक ही परिवार के दस लोग घायल होंगे । सभी का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो रहा है।

मृतक के मामी उषा देवी ने बताया मेरा भांजा का मौत हो गया था ,घर के और गांव लगभग 40 से ज्यादा लोग बस पर सवार होकर दाह संस्कार के लिए विष्णुपद जा रहे थे। इसी बीच मंझोली में बस पलट गया। बस के सभी लोग घायल होंगे। 5 से 6 लोग अत्यधिक घायल है। 23 लोग मेडिकल कॉलेज में आये थे अच्छी व्यवस्था नही होने के कारण निजी अस्पताल में चले गए।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.