ETV Bharat / state

गया पुलिस का स्पेशल ड्राइव, 48 घंटे में 208 अभियुक्त गिरफ्तार

गया पुलिस का स्पेशल ड्राइव (Gaya Police Special Drive) जारी है. एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि पिछले 48 घंटों में चलाए गए विशेष अभियान में कुल 208 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी लोग विभिन्न मामलों में आरोपी हैं.

गया पुलिस
गया पुलिस
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 8:27 AM IST

गया: बिहार के गया में पुलिस के 48 घंटे के स्पेशल ड्राइव में 208 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं. दरअसल, जिले में अपराध पर नकेल कसने के लिए इन दिनों स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है. जिसका नतीज ये रहा कि पिछले 48 घंटे में विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 208 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गया एसएसपी हरप्रीत कौर (Gaya SSP Harpreet Kaur) के निर्देश के बाद पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है.

ये भी पढ़ें: गया में STF ने दो नक्सलियों को किया गिरफ्तार, एके-47 समेत कई सामान बरामद

गया पुलिस का स्पेशल ड्राइव: जिले में 20 और 21 जुलाई को सभी थाना क्षेत्रों में स्पेशल ड्राइव चलाकर इन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से 5, सिविल लाइंस थाना से चार, रामपुर थाना इलाके से दो, डेल्हा थाना क्षेत्र से तीन, विष्णुपद थाना से चार, बोधगया थाना क्षेत्र से 6, मगध यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र से 3, चेरकी थाना क्षेत्र से 7, मोहनपुर से 3, चंदौती से 3, बेलागंज से 3, शेरघाटी थाना की पुलिस ने 5, डोभी थाना क्षेत्र से 17, आमस थाना की पुलिस ने 7, बाराचट्टी थाना क्षेत्र से 7, गुरुआ थाना क्षेत्र से 10, बांकेबाजार थाना पुलिस ने 8, रौशनगंज थाना क्षेत्र से 6, धनगांई से 3, इमामगंज थाना से 5, कोठी थाना की पुलिस ने एक, डुमरिया थाना में दो, वजीरगंज में 11, फतेहपुर में तीन, मुफस्सिल थाना में दुष्कर्म मामले में दो एवं अन्य मामले में पांच को गिरफ्तार किया है.

गया में 208 अभियुक्त गिरफ्तार: गया एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि टनकुप्पा थाने की पुलिस ने दो, नीमचक बथानी थाना में तीन, अतरी में 13, खिजरसराय में आठ, बुनियादगंज थाना में एक, गहलौर से दो, महकार थाना में दो, सर्वहदा में दो, टिकारी थाना पुलिस ने दो समेत अन्य थानों की पुलिस ने कुल 208 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी विभिन्न कांडों के आरोपी थे. एसएसपी ने बताया कि गया पुलिस द्वारा पिछले 48 घंटों में चलाए गए इस स्पेशल ड्राइव में 208 की गिरफ्तारी हुई है.

ये भी पढ़ें: जिस कुख्यात पर बिहार पुलिस ने रखा था 50 हजार इनाम, झारखंड पुलिस ने दिल्ली से दबोचा

गया: बिहार के गया में पुलिस के 48 घंटे के स्पेशल ड्राइव में 208 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं. दरअसल, जिले में अपराध पर नकेल कसने के लिए इन दिनों स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है. जिसका नतीज ये रहा कि पिछले 48 घंटे में विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 208 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गया एसएसपी हरप्रीत कौर (Gaya SSP Harpreet Kaur) के निर्देश के बाद पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है.

ये भी पढ़ें: गया में STF ने दो नक्सलियों को किया गिरफ्तार, एके-47 समेत कई सामान बरामद

गया पुलिस का स्पेशल ड्राइव: जिले में 20 और 21 जुलाई को सभी थाना क्षेत्रों में स्पेशल ड्राइव चलाकर इन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से 5, सिविल लाइंस थाना से चार, रामपुर थाना इलाके से दो, डेल्हा थाना क्षेत्र से तीन, विष्णुपद थाना से चार, बोधगया थाना क्षेत्र से 6, मगध यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र से 3, चेरकी थाना क्षेत्र से 7, मोहनपुर से 3, चंदौती से 3, बेलागंज से 3, शेरघाटी थाना की पुलिस ने 5, डोभी थाना क्षेत्र से 17, आमस थाना की पुलिस ने 7, बाराचट्टी थाना क्षेत्र से 7, गुरुआ थाना क्षेत्र से 10, बांकेबाजार थाना पुलिस ने 8, रौशनगंज थाना क्षेत्र से 6, धनगांई से 3, इमामगंज थाना से 5, कोठी थाना की पुलिस ने एक, डुमरिया थाना में दो, वजीरगंज में 11, फतेहपुर में तीन, मुफस्सिल थाना में दुष्कर्म मामले में दो एवं अन्य मामले में पांच को गिरफ्तार किया है.

गया में 208 अभियुक्त गिरफ्तार: गया एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि टनकुप्पा थाने की पुलिस ने दो, नीमचक बथानी थाना में तीन, अतरी में 13, खिजरसराय में आठ, बुनियादगंज थाना में एक, गहलौर से दो, महकार थाना में दो, सर्वहदा में दो, टिकारी थाना पुलिस ने दो समेत अन्य थानों की पुलिस ने कुल 208 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी विभिन्न कांडों के आरोपी थे. एसएसपी ने बताया कि गया पुलिस द्वारा पिछले 48 घंटों में चलाए गए इस स्पेशल ड्राइव में 208 की गिरफ्तारी हुई है.

ये भी पढ़ें: जिस कुख्यात पर बिहार पुलिस ने रखा था 50 हजार इनाम, झारखंड पुलिस ने दिल्ली से दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.