गया: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तमाम उपाय अपनाए जा रहे हैं. इस बीच गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बीती रात बड़ी लापरवाही सामने आई है. जानकारी के मुताबिक 2 अनजान युवक डॉक्टर के वेश बनाकर आइसोलेशन वार्ड में पहुंच गए. दोनों युवकों ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कुछ खिलाया है.
हालांकि, अस्पताल कर्मचारियों को जब शक हुआ तो उन्होंने दोनों को पकड़ने का प्रयास किया. इस दौरान एक युवक भागने में सफल रहा जबकि दूसरा पकड़ा गया. सूत्रों का बताना है कि एएनएमएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना के 2 संक्रमित मरीज भर्ती हैं. वहां आधी रात को 2 संदिग्ध युवक डॉक्टर के वेश में पर्सनल प्रोटेक्शन किट(पीपीई) पहनकर घुस गए.
सूत्रों ने दी जानकारी
अस्पताल सूत्रों के अनुसार आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना के 1 संक्रमित मरीज को दोनों युवकों ने कोई दवा खिलाई. इस दौरान अस्पताल कर्मियों को संदेह हुआ, जिसके बाद इन्हें पकड़ने की कोशिश की गई. एक युवक पकड़ा गया जबकि दूसरा अस्पताल से भाग गया. पकड़े गए युवक की पहचान वीरेंद्र चौधरी के रूप में हुई है. वह गया के अभय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंज (एम्स) में सोनोलॉजिस्ट है, उसे फिलहाल क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है.
अस्पताल प्रशासन ने की मामले की पुष्टि
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नोडल अफसर डॉ. एनके पासवान ने इस वारदात की पुष्टि की है. उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 2 युवकों ने खुद को डॉक्टर बताया और आइसोलेशन वार्ड में घुसे. इस पूरे प्रकरण की पड़ताल की जा रही है. हालांकि, अस्पताल अधीक्षक डॉ. विजय कृष्ण प्रसाद को फोन करने पर उन्होंने फोन नहीं उठाया.