गया: जिले में शराब निर्माण और अवैध रूप से बिक्री किये जाने से परेशान लोगों ने एकजुट होकर शराब कारोबारियों को शपथ दिलाई. इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की. ये मामला गया जिला के टिकारी थानाक्षेत्र के बेलदार टोली का है. टिकारी थानाध्यक्ष रामलखन पंडित ने बताया कि सूचना मिलते ही कार्रवाई कर दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पुलिस शराब निर्माण में शामिल लोगों को चिन्हित कर रही है.
2 लोग हुए गिरफ्तार
टिकारी थानाक्षेत्र के बेलदारटोली मोहल्ले के लोगों की ओर से अवैध शराब के निर्माण की शिकायत के बाद टिकारी पुलिस ने शराब के साथ और शराब पीने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. मिली जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के बेलदार टोली के मोहल्लेवासियों ने बीते 7 अगस्त को थानाध्यक्ष को पत्र सौंपकर मोहल्ले में हो रहे शराब निर्माण पर अंकुश लगाने की मांग की थी. शिकायत मिलने पर हरकत में आई टिकारी थाना की पुलिस ने मोहल्ले से मनोज बिंद को ढाई लीटर देसी शराब के साथ और जगत बिंद को शराब के नशे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
शराब कारोबारियों को दिलाई शपथ
शराब निर्माण से परेशान होकर मोहल्लेवासियों ने शराब निर्माण में शामिल लोगों का सामाजिक बहिष्कार करना शुरू कर दिया. बीते सात अगस्त को मोहल्लेवासी देवी स्थान के पास इकट्ठा होकर सभी शराब कारोबारियों को शपथ दिलाई ताकि कभी भी शराब का निर्माण न कर सके. मोहल्ले के अरुण बिंद ने बताया कि बीते साल भी मोहल्ले में बैठककर कारोबारियों को चेतावनी दी गई थी. इसके बावजूद तस्करों का खेल जारी रहा. वहीं, इस बार उन्हें शपथ दिलाई गई है कि भविष्य में शराब का निर्माण और कारोबार नहीं करें. साथ ही साथ टिकारी थाना की पुलिस को भी सूचना दी गई है.