ETV Bharat / state

वंदे भारत मिशन के तहत कतर के दोहा से 146 भारतीयों का जत्था पहुंचा गया - Passengers reached Gaya from Qatar

गया एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि आज कतर के दोहा से कुल 146 अप्रवासी यात्री आए हैं. जिनमें से 5 यात्री झारखंड के हैं, जबकि बाकी यात्री बिहार के हैं.

gaya
gaya
author img

By

Published : May 25, 2020, 2:39 PM IST

गया: कतर के दोहा से स्पेशल विमान 146 अप्रवासी यात्रियों को सोमवार को लेकर गया एयरपोर्ट पर पहुंची. जहां, एयरपोर्ट परिसर में सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग के साथ ही कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत मेडिकल जांच की गई. मौके पर इनके लगेज को सैनिटाइज किया गया और बिहार सरकार द्वारा गठित रिसेप्शन कमेटी द्वारा इन्हें वंदे भारत किट भी उपलब्ध कराया गया.

गया
गया एयरपोर्ट

एयरपोर्ट से बसों द्वारा यात्रियों को भेजा जाएगा गंतव्य तक
वहीं, गया एयरपोर्ट डायरेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि आज कतर के दोहा से कुल 146 अप्रवासी यात्री आए हैं. जिनमें से 5 यात्री झारखंड के हैं, जबकि बाकी यात्री बिहार के हैं. सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है. जांच के बाद सभी को बस द्वारा उनके गंतव्य तक भेजा जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट
  • सोमवार को स्पेशल विमान से 146 अप्रवासी यात्री कतर से पहुंचे गया.
  • वंदे भारत मिशन के तहत कतर के दोहा से गया पहुंचे यात्री.
  • यहां से बस के माध्यम से उनके गंतव्यों तक पहुंचाया जाएगा.
  • इन्हें वंदे भारत किट भी कराया गया उपलब्ध.
    गया
    गया एयरपोर्ट

गया: कतर के दोहा से स्पेशल विमान 146 अप्रवासी यात्रियों को सोमवार को लेकर गया एयरपोर्ट पर पहुंची. जहां, एयरपोर्ट परिसर में सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग के साथ ही कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत मेडिकल जांच की गई. मौके पर इनके लगेज को सैनिटाइज किया गया और बिहार सरकार द्वारा गठित रिसेप्शन कमेटी द्वारा इन्हें वंदे भारत किट भी उपलब्ध कराया गया.

गया
गया एयरपोर्ट

एयरपोर्ट से बसों द्वारा यात्रियों को भेजा जाएगा गंतव्य तक
वहीं, गया एयरपोर्ट डायरेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि आज कतर के दोहा से कुल 146 अप्रवासी यात्री आए हैं. जिनमें से 5 यात्री झारखंड के हैं, जबकि बाकी यात्री बिहार के हैं. सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है. जांच के बाद सभी को बस द्वारा उनके गंतव्य तक भेजा जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट
  • सोमवार को स्पेशल विमान से 146 अप्रवासी यात्री कतर से पहुंचे गया.
  • वंदे भारत मिशन के तहत कतर के दोहा से गया पहुंचे यात्री.
  • यहां से बस के माध्यम से उनके गंतव्यों तक पहुंचाया जाएगा.
  • इन्हें वंदे भारत किट भी कराया गया उपलब्ध.
    गया
    गया एयरपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.