ETV Bharat / state

गया: कोरोना काल में 128 युवाओं को मिला रोजगार, परिजनों में खुशी की लहर - gaya updates news

गया जिले के सुजान आईटीआई कॉलेज से 128 बच्चों का कैंपस सलेक्शन किया गया है. गुजरात की सुजुकी मोटर्स कंपनी के द्वारा इन बच्चों को 3 बसों से गुजरात के लिए रवाना किया गया. रोजगार मिलने के बाद बच्चों के परिजनों में खुशी की लहर है.

etv bharat
कोरोना काल में मिला युवाओं का रोजगार.
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 9:55 PM IST

गया: कोरोना काल में गया सहित आसपास के अन्य जिलों के 128 युवाओं को रोजगार मिला है. इससे युवाओं के चेहरे पर खुशी की चमक है. कोरोना काल में एक तरफ जहां रोजगार बंद हो गए हैं. वहीं रोजगार मिलने से युवाओं में खुशी का माहौल है. जिले के गया-पटना मुख्य सड़क मार्ग पर रसलपुर गांव के समीप स्थित सुजान आईटीआई में 128 बच्चों का कैंपस सलेक्शन किया गया है. गुजरात की सुजुकी मोटर्स कंपनी के द्वारा इन बच्चों को 3 बसों से गुजरात के लिए रवाना किया गया.

आईटीआई के निदेशक ने दी जानकारी
इस संबंध में सुजान आईटीआई के निदेशक मनोज कुमार नवीन ने बताया कि विगत 9 सितंबर को गुजरात की सुजुकी मोटर्स कंपनी के अधिकारी कैंपस में आए थे. इसके बाद बच्चों की लिखित परीक्षा ली गई और उनका कैंपस सलेक्शन किया गया. कंपनी के द्वारा 128 युवाओं को रोजगार दिया गया है. यह बहुत बड़ी बात है. उन्होंने कंपनी के लोगों को इसके लिए धन्यवाद दिया.

अलग-अलग जिले के रहने वाले हैं बच्चे
मनोज कुमार नवीन ने बताया कि उन्होंने कहा कि ये युवा गया, नवादा, औरंगाबाद सहित आसपास के जिलों के रहने वाले हैं. गुजरात जाने के बाद इन बच्चों को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन किया जाएगा. सबसे बड़ी बात है क्वारंटीन के दौरान भी बच्चों को कंपनी के द्वारा पेमेंट दी जाएगी. इसके बाद ही उन्हें कार्य में लगाया जाएगा.


अधिकारियों ने लिया था रिटेन टेस्ट
रोजगार पाने वाले नवादा जिला निवासी युवक आशीष कुमार ने बताया कि काफी कड़ी मेहनत और लगन के बाद उन्हें सफलता मिली है. इसमें सुजान आईटीआई के शिक्षकों और हमारे माता-पिता का आशीर्वाद शामिल है. उन्होंने कहा कि विगत 9 सितंबर को कंपनी के अधिकारियों के द्वारा हमरा रिटेन टेस्ट लिया गया था. उसके 2 दिन बाद रिजल्ट घोषित किया गया, जिसमें हमारा नाम आया.

गया: कोरोना काल में गया सहित आसपास के अन्य जिलों के 128 युवाओं को रोजगार मिला है. इससे युवाओं के चेहरे पर खुशी की चमक है. कोरोना काल में एक तरफ जहां रोजगार बंद हो गए हैं. वहीं रोजगार मिलने से युवाओं में खुशी का माहौल है. जिले के गया-पटना मुख्य सड़क मार्ग पर रसलपुर गांव के समीप स्थित सुजान आईटीआई में 128 बच्चों का कैंपस सलेक्शन किया गया है. गुजरात की सुजुकी मोटर्स कंपनी के द्वारा इन बच्चों को 3 बसों से गुजरात के लिए रवाना किया गया.

आईटीआई के निदेशक ने दी जानकारी
इस संबंध में सुजान आईटीआई के निदेशक मनोज कुमार नवीन ने बताया कि विगत 9 सितंबर को गुजरात की सुजुकी मोटर्स कंपनी के अधिकारी कैंपस में आए थे. इसके बाद बच्चों की लिखित परीक्षा ली गई और उनका कैंपस सलेक्शन किया गया. कंपनी के द्वारा 128 युवाओं को रोजगार दिया गया है. यह बहुत बड़ी बात है. उन्होंने कंपनी के लोगों को इसके लिए धन्यवाद दिया.

अलग-अलग जिले के रहने वाले हैं बच्चे
मनोज कुमार नवीन ने बताया कि उन्होंने कहा कि ये युवा गया, नवादा, औरंगाबाद सहित आसपास के जिलों के रहने वाले हैं. गुजरात जाने के बाद इन बच्चों को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन किया जाएगा. सबसे बड़ी बात है क्वारंटीन के दौरान भी बच्चों को कंपनी के द्वारा पेमेंट दी जाएगी. इसके बाद ही उन्हें कार्य में लगाया जाएगा.


अधिकारियों ने लिया था रिटेन टेस्ट
रोजगार पाने वाले नवादा जिला निवासी युवक आशीष कुमार ने बताया कि काफी कड़ी मेहनत और लगन के बाद उन्हें सफलता मिली है. इसमें सुजान आईटीआई के शिक्षकों और हमारे माता-पिता का आशीर्वाद शामिल है. उन्होंने कहा कि विगत 9 सितंबर को कंपनी के अधिकारियों के द्वारा हमरा रिटेन टेस्ट लिया गया था. उसके 2 दिन बाद रिजल्ट घोषित किया गया, जिसमें हमारा नाम आया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.