गया: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) पूर्णरूप से लागू है. इसे प्रभावित तरीके से लागू करवाने को लेकर उत्पाद विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में गया में शराब मामलों में 107 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें 82 शराब पीने वाले और 25 शराब बेचने या तस्करी करने वाले शामिल हैं. सभी की गिरफ्तारी के बाद उत्पाद विभाग की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- रोहतास में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, उत्पाद विभाग की महिला टीम ने 44 लोगों को दबोचा
5 स्थानों पर चला स्पेशल ड्राइव: जिले में उत्पाद विभाग की टीम का स्पेशल ड्राइव पांच स्थानों पर चला. जिसमें गया सदर के अलावे शेरघाटी, टिकारी, डोभी चेक पोस्ट, नीमचक बथानी शामिल है. छापेमारी में औरंगाबाद की उत्पाद विभाग की टीम का भी सहयोग लिया गया. कुल 107 लोगों की शराब मामले में गिरफ्तारियां की गई.
गुप्त सूचना और सघन चेकिंग में मिली सफलता: उत्पाद विभाग से मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल ड्राइव चलाकर शराब मामले में काफी संख्या में लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इसमें औरंगाबाद उत्पाद विभाग की टीम सहयोग कर रही थी. कुछ गिरफ्तारियां गुप्त सूचना के आधार पर की गई. वहीं कुछ को सघन वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया है.
"शराब के मामलों में 107 गिरफ्तारियां की गई है. इसमें 82 लोग शराब पीने के मामले में हैं. वहीं 25 लोग शराब बेचने वाले शामिल हैं. कुल 96 पुरुष और एक 11 महिलाओं की गिरफ्तारी की गई है. उत्पाद विभाग की टीम इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है."- प्रेम प्रकाश, सहायक आयुक्त, उत्पाद विभाग, गया
ये भी पढ़ें- गया में जहरीली शराब से मौत मामले में दिल्ली कनेक्शन, 6 गिरफ्तार