गया: डीएम अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में कोरोना वायरस से बचाव और सुरक्षा के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गई. वहीं, कोरोना महामारी के बीच चमकी बुखार से पीड़ित 1 मरीज एडमिट हुआ है. जिसका हालात स्थिर बताई जा रही है. क्वॉरेंटाइन कोषांग के वरीय नोडल अधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण अधिकारी नरेश झा ने बताया कि अब तक कोरोना के कुल 223 संदिग्ध मामले आए हैं.
एएनएमएमसीएच में चल रहा इलाज
वहीं, 198 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल से और 25 मामले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महकार के हैं. कुल 201 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिनमें 24 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार और 177 एएनएमएमसीएच से किये गए हैं. गया के सभी 6 मामले में रिकवरी किया जा चुका है. वर्तमान में कैमूर के 7, औरंगाबाद के 2, नवादा के 1, जहानाबाद के 1 और रोहतास के 3 कुल मिलाकर 14 पॉजिटिव मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में इलाजरत हैं. पॉजिटिव और 14 अन्य संदिग्ध कुल 33 संदिग्ध इलाजरत हैं.
क्वॉरेंटाइन सेंटर पर कराया जाए ड्रिल
डीएम ने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर पर सुबह ड्रिल कराया जाए. उनके स्किल के अनुसार उनसे कार्य भी कराया जा सकता है. किसी वस्तु के विशेषज्ञों से अन्य लोगों को प्रशिक्षण दिलवाया जा सकता है. सिविल सर्जन गया ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि एएनएमएमसीएच में एईएस का 1 मरीज एडमिट है. समीक्षा के दौरान डीएम ने अस्पताल के अधीक्षक को कहा कि जो डॉक्टर या कर्मी कार्य में शिथिलता बरतते हैं. ऐसे डॉक्टर और कर्मी पर कड़ी कार्रवाई करें. यह आपदा का समय है इस आपदा में स्वास्थ्य विभाग का महत्वपूर्ण रोल है.
घर-घर जाकर की गई स्क्रिनिंग
बैठक में डीपीएम स्वास्थ्य निलेश कुमार ने बताया कि राजस्थान (कोटा) से आए हुए छात्र जो होम क्वॉरेंटाइन में हैं. उनमें से 259 छात्रों का शनिवार को मेडिकल टीम की ओर से घर-घर जाकर स्क्रिनिंग की गयी है. डीएम ने डीपीएम स्वास्थ्य को निर्देश दिया कि कोटा से लौटे हुए छात्र जिनका मोबाइल नंबर गलत है. या जो कॉल रिसीव नहीं कर रहे हैं. ऐसे छात्रों का नाम पता के साथ लिस्ट तैयार कर डीएम और वरीय पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध कराएं.
1551 बच्चों को टीकाकरण किया गया
बैठक में बताया गया कि जेई टीकाकरण प्रथम में 1551 बच्चों को टीकाकरण किया गया है. जेई टीकाकरण द्वितीय के तहत 2006 बच्चों को टीकाकरण किया गया है. बैठक में डीएम ने सभी प्रखंड विकास अधिकारी को कहा कि बड़ी संख्या में शिक्षक हड़ताल से वापस लौटे हैं. यदि कहीं कर्मी की ड्यूटी लगाना पड़े तो संबंधित शिक्षकों का भी ड्यूटी लगाएं. बैठक में नगर आयुक्त सावन कुमार, सहायक समाहर्त्ता के एम अशोक, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण अधिकारी नरेश झा, एएनएमएमसीएच के अधीक्षक, सिविल सर्जन और सभी कोषांगों के नोडल अधिकारी मौजूद रहे.