मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र से एक युवक का शव बरामद हुआ (Youth Murder In Motihari) है. मृत युवक की गला रेतकर हत्या की गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने इस हत्याकांड के दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. शव केसरिया थाना क्षेत्र के दरमाहा पंचायत स्थित भुसौलवा गांव के सड़क किनारे खेत से बरामद हुआ है. मृतक की पहचान रघुनाथपुर गांव के रहने वाले प्रमोद पासवान के 23 वर्षीय पुत्र खुशी उर्फ रविरंजन पासवान के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें - Motihari Crime News : खेत में मिली महिला की लाश, परिजनों का आरोप- शराबी पति ने गला दाबकर मार डाला
विकास मेरे बेटे को ले गया और उसका शव मिला : मृतक की मां लीलावती देवी ने बताया कि बीती रात विकास नाम का युवक बाइक से आया और खाना खाकर सोने जा रहे रविरंजन को अपने साथ चलने के लिए कहा. मैंने मना किया, तो वह जाने से इंकार कर गया लेकिन जबरदस्ती वह रविरंजन को अपने साथ ले गया. कुछ देर बाद विकास और रविरंजन का मोबाइल स्वीच ऑफ बताने लगा. रात में ही खोजबीन की, सुबह तक जब नहीं आया. फिर खेत में रविरंजन के शव पड़े होने की जानकारी मिली.
15 दिन पहले भाई की हुई थी मौत : मृतक की मां की मानें तो उसके एक पुत्र की भी संदिग्ध मौत पंद्रह दिनों पूर्व हो गयी थी. जिसकी हत्या का आरोप मृतक की मां विकास पर हीं लगा रही है. अपने दो दो बेटों को मात्र पंद्रह दिनों के अंदर खोने के बाद मृतक की मां बदहवास हो चुकी है और उसका रो-रो कर उसका बुरा हाल है. इधर पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए युवकों में रघुनाथपुर का विकास कुमार और फुलतकिया गांव का धीरज कुमार शामिल है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
''शव मिलने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा. डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया था. साथ हीं एफएसएल की टीम भी आई थी. घटना की जांच की जा रही है. मृतक के परिजनों द्वारा चिन्हित दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.''- अनिल कुमार, इंस्पेक्टर, केसरिया अंचल