मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में शौच करने गए एक युवक की तालाब में डूबने से मौत (Youth dies due to drowning in pond) हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें- पोखर में डूबकर छात्र की मौत, परिजनों में चीख पुकार
तालाब में डूबने से युवक की मौत: मृतक की पहचान तुरकौलिया थाना क्षेत्र के हरदिया गांव का निवासी इंदल राम के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार इंदल अपने घर से सरेह की ओर शौच करने के लिए निकला था. वह सरेह में एक तालाब किनारे गया. जहां उसका उसका पैर फिसल गया और वह तालाब के गहरे पानी में चला गया. तालाब की ओर से गुजर रहे एक व्यक्ति ने उक्त युवक को डूबते देखा, तो शोर मचाया.
चार दिन पहले परदेश से आया था घर: जिसके बाद ग्रामीण दौड़कर आए और इंदल को तालाब से बाहर निकाला, लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. बताया जाता है कि मृतक इंदल राम दिल्ली में कबाड़ी का काम करता था और चार रोज पहले वह घर आया था. इंदल की मौत के बाद उसके परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.
"घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक ग्रामीणों ने इंदल के शव को तालाब से बाहर निकाल लिया था. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है."- मिथिलेश कुमार, तुरकौलिया थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें- गोपालगंज में तालाब में नहाने के दौरान दो चचेरे भाइयों की मौत, तीसरे ने तैरकर बचाई जान