मोतिहारी: पटना में बीपीएसी कार्यालय के सामने छात्रों के समस्या को लेकर चल रहे प्रदर्शन का समर्थन करने पहुंचे युवा कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है. पूर्वी चंपारण युवा कांग्रेस नेताओं ने पटना में पार्टी नेताओं के गिरफ्तारी के खिलाफ मुंह पर काला पट्टी बांधकर चरखा पार्क में एक दिवसीय धरना दिया.
नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में धरना
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिट्टू यादव के नेतृत्व में धरना पर बैठे युवा नेता हाथ में सरकार विरोधी पोस्टर लिए हुए थे. बिट्टू यादव ने कहा कि लॉकडाउन और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बिहार सरकार के विरोध में वे लोग धरना पर बैठे हैं. युवा कांग्रेस के नेताओं ने गिरफ्तार पार्टी नेताओं को अविलंब रिहा करने की मांग की है.
बता दें कि पटना में बीपीएसी ऑफिस के सामने प्रदर्शन कर रहे युवकों का समर्थन करने पहुंचे युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल समेत अन्य नेताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया था. साथ ही गुंजन पटेल समेत युवा कांग्रेस के अन्य नेताओं को गिरफ्तार भी कर लिया है. इसके खिलाफ युवा कांग्रेस नेताओं ने धरना दिया.