मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में कस्टम विभाग ने (Custom department took action in Motihari) कार्रवाई की है. अमेरिका मेड पिस्तौल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी रक्सौल कस्टम के निरीक्षक अभिषेक आनंद ने रेलवे क्षेत्र से किया है. गिरफ्तार युवक रक्सौल के कोइरिया टोला का रहने वाला है. उसका नाम करण कुमार है. वह शाम के समय वीरगंज के तरफ से रक्सौल आ रहा था. जिसपर शंका होने के बाद जांच में उसके पास से हथियार और गोली बरामद हुआ.
ये भी पढ़े: मोतिहारी: बदमाशों ने जमीन विवाद में हाईस्कूल के क्लर्क को मारी थी गोली, हथियार के साथ दो गिरफ्तार
भाग रहे युवक को खदेड़कर पकड़ा : एक्साइज थानाध्यक्ष अभिषेक आनंद ने बताया कि शुक्रवार की शाम 5:30 बजे चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस क्रम में वीरगंज (नेपाल) से रक्सौल आ रहे उक्त युवक को रोकने को कहा गया तो वह भागने लगा, जिसे खदेड़कर पकड़ लिया गया. बॉडी सर्च के दौरान युवक के कमर में रखे अमेरिकी निर्मित पिस्तौल व पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया. युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
रेल पुलिस ने केस दर्ज किया : घटना के संबंध में रेलवे पुलिसध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि एक्साइज थाने के इंस्पेक्टर अभिषेक आनंद के द्वारा अमेरिकी निर्मित पिस्तौल के साथ गिरफ्तार युवक को रेल पुलिस को सुपुर्द किया गया था. रेल पुलिस ने इस मामले में कांड संख्या दर्ज किया है. रेलवे पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. मालूम हो कि नौ दिसंबर को नगर थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान लोडेड पिस्तौल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार दोनों युवक हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मटियरिया गांव के रहने वाला था. नगर थानाध्यक्ष ने खुद के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार दोनों युवकों को जेल भेज दिया था.
ये भी पढ़े: Bihar SSC Paper Leak: जांच शुरू होते ही एक्शन में EoU.. एक गिरफ्तार, मोतिहारी से जुड़े तार