ETV Bharat / state

लॉकडाउन में ड्यूटी बजा रहे पुलिसकर्मियों की सेवा कर रहा है मोतिहारी का ये युवा

author img

By

Published : Apr 5, 2020, 8:27 AM IST

कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, देशव्यापी लॉडाउन को सफल बनाने में पुलिस की अहम भूमिका है. इन पुलिसकर्मियों की सेवा के लिए मोतिहारी का कुंदन आगे आया है.

पुलिसकर्मी की सेवा कर रहा युवा
पुलिसकर्मी की सेवा कर रहा युवा

मोतिहारी : कोविड-19 के कारण घोषित लॉकडाउन को सफल बनाने में पुलिसकर्मियों का अहम योगदान है. पुलिस-प्रशासन के जवान दिन-रात सड़कों पर मुस्तैद हैं. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की पैनी निगाह है. अपनी परवाह किए बगैर समाज की रक्षा के लिए कार्यरत पुलिसकर्मियों की सेवा के लिए जिले का कुंदन आगे आया है.

दरअसल, लॉकडाउन में ड्यूटी बजा रहे पुलिसकर्मियों को कुंदन चाय-पानी पहुंचाकर उनके प्रति आभार जता रहा है. जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के पहले दिन से ही कुंदन यह कार्य करने में जुटा हुआ है. वह सभी चौक-चौराहों और सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मियों के पास पहुंचकर पहले पानी और बिस्कुट देता है. उसके बाद उन्हें चाय परोसता है.

motihari
ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की सेवा कर रहा युवा

'एमबीए का छात्र है कुंदन'
छात्र कुंदन ने बताया कि वह हरियाणा के कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में एमबीए की पढ़ाई करता है. लॉकडाउन के पहले दिन से ही वह पुलिसकर्मियों को राहत देने के काम में लगा हुआ है. वह सभी चीजें अपने घर से बनाकर लाता है और अपने हाथों से पुलिसकर्मियों को देता है ताकि ड्यूटी के दौरान उन्हें कुछ सहूलियत मिले. कुंदन के अनुसार उसके साथी और आस-पास के लोग इस काम में आर्थिक रुप से उसकी मदद करते हैं.

पुलिसकर्मियों ने सुनाई आपबीती
इधर कड़ी धूप में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों का कहना है कि उन्हें विभाग और सरकार की तरफ से कुछ नहीं मिल रहा है. लॉकडाउन के पालन के लिए वे दिन-रात तत्पर हैं. कुंदन पहले दिन से हमारी सेवा में लगे हैं. वह सभी पुलिसकर्मयों के लिए बिस्कुट, पानी और चाय लेकर आता है, जिससे थोड़ी थकान मिट जाती है. इस दौरान पुलिसकर्मी ने लोगों से अपील की कि वे कोरोना संक्रमण को रोकने में सहयोग करें और घर पर ही रहें.

मोतिहारी : कोविड-19 के कारण घोषित लॉकडाउन को सफल बनाने में पुलिसकर्मियों का अहम योगदान है. पुलिस-प्रशासन के जवान दिन-रात सड़कों पर मुस्तैद हैं. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की पैनी निगाह है. अपनी परवाह किए बगैर समाज की रक्षा के लिए कार्यरत पुलिसकर्मियों की सेवा के लिए जिले का कुंदन आगे आया है.

दरअसल, लॉकडाउन में ड्यूटी बजा रहे पुलिसकर्मियों को कुंदन चाय-पानी पहुंचाकर उनके प्रति आभार जता रहा है. जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के पहले दिन से ही कुंदन यह कार्य करने में जुटा हुआ है. वह सभी चौक-चौराहों और सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मियों के पास पहुंचकर पहले पानी और बिस्कुट देता है. उसके बाद उन्हें चाय परोसता है.

motihari
ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की सेवा कर रहा युवा

'एमबीए का छात्र है कुंदन'
छात्र कुंदन ने बताया कि वह हरियाणा के कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में एमबीए की पढ़ाई करता है. लॉकडाउन के पहले दिन से ही वह पुलिसकर्मियों को राहत देने के काम में लगा हुआ है. वह सभी चीजें अपने घर से बनाकर लाता है और अपने हाथों से पुलिसकर्मियों को देता है ताकि ड्यूटी के दौरान उन्हें कुछ सहूलियत मिले. कुंदन के अनुसार उसके साथी और आस-पास के लोग इस काम में आर्थिक रुप से उसकी मदद करते हैं.

पुलिसकर्मियों ने सुनाई आपबीती
इधर कड़ी धूप में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों का कहना है कि उन्हें विभाग और सरकार की तरफ से कुछ नहीं मिल रहा है. लॉकडाउन के पालन के लिए वे दिन-रात तत्पर हैं. कुंदन पहले दिन से हमारी सेवा में लगे हैं. वह सभी पुलिसकर्मयों के लिए बिस्कुट, पानी और चाय लेकर आता है, जिससे थोड़ी थकान मिट जाती है. इस दौरान पुलिसकर्मी ने लोगों से अपील की कि वे कोरोना संक्रमण को रोकने में सहयोग करें और घर पर ही रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.