पटना : पटना एनआईटी के बिहटा कैंपस में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग थर्ड सेमेस्टर की छात्रा पल्लवी रेड्डी की मौत के बाद संस्थान के पटना कैंपस में छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया. छात्रों ने कहा कि कॉलेज प्रशासन अब तक इस मामले पर कुछ नहीं कहा और चुप्पी साधे हुए है. जबकि पुलिस प्रशासन ने इसे सुसाइड करार दिया है.
कॉलेज प्रशासन पर लीपापोती का आरोप : एनआईटी के स्टूडेंट्स आरोप लगा रहे हैं कि कॉलेज प्रशासन इस मामले की लीपा पोती करने में जुटा हुआ है. कॉलेज द्वारा इस घटना को दबाने का प्रयास किया गया है. वहीं स्टूडेंट चाहते हैं कि कॉलेज के डायरेक्टर का स्टेटमेंट हो.
स्टूडेंट काउंसिल बनाने की मांग : छात्रा दृष्टि ने कहा कि वह चाहती है कि कॉलेज में स्टूडेंट काउंसिल बने. कॉलेज प्रशासन उनके सुरक्षा का एफिडेविट दे. स्टूडेंट से कॉलेज प्रशासन एफिडेविट लेता है कि गंगा के किनारे कोई स्टूडेंट नहीं जाएंगे और गंगा में डूबने से किसी को कुछ होता है तो उससे कॉलेज का कोई वास्ता नहीं होगा.
''मैं चाहती हूं कि कॉलेज के छात्र-छात्राओं को पूरी मेडिकल फैसिलिटी मिले और एक काउंसलर हो जो स्टूडेंट की बातों को सुन सकें. इसके अलावा जिस लड़की ने सुसाइड की है उसके पेरेंट्स को सभी बातों से अवगत कराया जाए और इस मामले की गंभीरता से जांच हो.''- दृष्टि, छात्रा
'डायरेक्टर माफी मांगे' : छात्रा वीतिका ने बताया कि उन लोगों के हेड डायरेक्टर हैं, लेकिन इस मामले पर अब तक चुप्पी साधे हुए हैं. इतनी बड़ी घटना घटी है और एडमिनिस्ट्रेशन कुछ नहीं कह रहा है. उनकी नाराजगी है कि इस घटना को दबाने की कोशिश की गई.
''डायरेक्टर से माफी की मांग करती हैं. यहां छात्राओं को फैसिलिटी नहीं मिल रही है. हॉस्टल में दो लोगों की कैपेसिटी के कमरे में चार लोग रहते हैं. कई बार बिस्तर पर खड़े होने पर हाथ यदि ऊपर होते है तो पंखे से लगकर चोट लग जाती है.''- वीतिका, छात्रा
बिहटा कैंपस में होती है छेड़खानी : छात्रा सुकेश ने बताया कि जब बिहटा कैंपस तैयार नहीं हुआ था, तो क्यों वहां लड़कियों को शिफ्ट किया गया. वहां लड़कियों के लिए सुरक्षा नहीं है और गर्ल्स हॉस्टल में काफी संख्या में मजदूर टहलते रहते हैं.
''मजदूर लड़कियों पर कमेंट करते हैं जिसकी शिकायत भी लड़कियों ने कई बार की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. विश्वकर्मा पूजा के दिन मजदूर नशा करके गर्ल्स हॉस्टल में सोए पड़े थे. लड़कियां वहां सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं.''- सुकेश, छात्रा
घटना को दबाने की कोशिश : सुकेश ने बताया कि उनकी नाराजगी कॉलेज के इस रवैया से है कि कॉलेज ने इस घटना को दबाने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि रात 8:30 बजे की घटना है और पुलिस को सूचना रात 10:30 बजे दी गई. हॉस्टल के वाई-फाई बंद करके इंटरनेट बंद किया गया. लड़की के पेरेंट्स को सूचना नहीं दी गई और दूसरी लड़कियों ने पेरेंट्स को फोन कर इस बात की जानकारी दी.
''रूममेट्स के मोबाइल छीन लिए गए और उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया गया. हमे बताया जा रहा है कि उसने सुसाइड नोट छोड़ा है लेकिन उस नोट में क्या लिखा है अब तक जानकारी नहीं मिली. मैं चाहती हूं कि स्टूडेंट काउंसिल बने जहां छात्राएं अपनी बातों को जाकर रख सकें.''- सुकेश, छात्रा
'पढ़ाई में तेज थी पल्लवी' : पल्लवी की दोस्त स्नेहा ने बताया कि पिछले साल फर्स्ट ईयर तक पटना कैंपस में पल्लवी उनकी रूममेट थी. एक रूम में चार लड़कियां रहती थी. पल्लवी हंसमुख थी और सबसे बातें करती थी. पढ़ाई में काफी तेज थी और अध्यात्म में उसकी काफी रुचि थी. पढ़ाई में इतनी तेज थी कि 9.7 सीजीपी लाती थी, इसलिए नंबर और पढ़ाई डिप्रेशन का कारण नहीं बन सकता.
''अध्यात्म में वह श्री कृष्ण को पढ़ती थी, भागवत गीता पढ़ती थी. अध्यात्म में उसकी इस कदर रुचि थी कि प्यार का एंगल नहीं हो सकता है. कुछ लोग बता रहे हैं कि कुछ दिनों से वह डिप्रेशन में थी तो इसके पीछे कोई पर्सनल या फैमिली का कारण हो सकता है. लेकिन इस हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है.''- स्नेहा, पल्लवी की दोस्त
'आत्महत्या की जांच हो' : स्नेहा ने बताया कि इस आत्महत्या की गंभीरता से जांच की वह मांग करती हैं, क्योंकि अभी पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है. कुछ लोग कह रहे हैं कि कुछ दिनों से वह डिप्रेशन में थी. अगर ऐसा था तो उसकी काउंसलिंग होनी चाहिए थी. वह जानना चाहती है कि घटना के बाद उसे ब्लैंकेट में लपेटकर हॉस्टल की सभी लाइट बंद करके बाहर निकल गया तो ऐसा क्यों?
''हॉस्टल में सिक्योरिटी परसों से अधिक थी. मजदूर काम करते हैं तो जहां अभी कंस्ट्रक्शन चल रहा है वहां लड़कियों को शिफ्ट करने की जरूरत क्या पड़ गई? कल रात में इस मामले को छुपाने की कोशिश की जा रही थी. इससे वह सभी आक्रोशित हो गईं थी. लेकिन मीडिया में आने से यह मामला अब उजागर हो गया है. वह इस घटना की गंभीरता से जांच चाहती हूं.''- स्नेहा, पल्लवी की दोस्त
कॉलेज ने कहा घटना से मर्माहत हैं : छात्र छात्राओं के प्रदर्शन के बाद एनआईटी पटना ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि संस्थान इस घटना से काफी मर्माहत हैं. शुक्रवार की शाम जैसे ही संस्थान प्रबंधन को इसकी जानकारी मिली. तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना देकर छात्रा को ईएसआईसी हॉस्पिटल, बिहटा में भर्ती कराया गया. ईएसआईसी हॉस्पिटल में छात्रा को मृत घोषित कर दिया गया.
''इसके पूर्व ही हॉस्पिटल में स्थानीय पुलिस आ गई थी. पुलिस ने छात्रा के कमरे की जांच की तो सुसाइड नोट भी मिला है. छात्रा का कमरा सील कर दिया गया है. छात्रा के कमरे के गेट पर महिला पुलिस कर्मी रात से ही तैनात हैं, ताकि साक्ष्य से किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सके.''- NIT प्रशासन
कैंपस में बाहरी का प्रवेश वर्जित : एनआईटी पटना प्रबंधन ने कहा है कि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिहटा कैंपस में बाहरी लोगों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया गया है. घटना की जानकारी रात में ही छात्रा के परिवार को दे दी गई थी. परिवार के सदस्य पटना आ गए हैं और परिवार को संस्थान हर तरह से सहयोग के लिए कृत संकल्पित है.
''घटना से मर्माहत दो छात्राओं की तबीयत खराब हो गई थी, जिसे तत्काल ईएसआईसी हॉस्पिटल, बिहटा में इलाज कराया गया. वो अब स्वस्थ्य हैं. घटना के बाद स्टूडेंट्स ने कॉलेज में डिस्पेंसरी की सुविधाएं बढ़ाने की मांग की है, जिसे तत्काल दुरुस्त किया जाएगा. बिहटा कैंपस में अभी के समय कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के थर्ड सेमेस्टर और 5th सेमेस्टर के विद्यार्थियों को शिफ्ट किया गया है, जिनकी पढ़ाई वहीं हो रही है.''- NIT प्रबंधन
स्नेहा फाउंडेशन हेल्पलाइन नंबर - 04424640050 (24x7 उपलब्ध)
iCall, TISS (टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज) - 9152987821
ईमेल - icall@tiss.edu
फेसबुक - iCALL Psychosocial Helpline
एक्स - @iCALLhelpline
NIMH हेल्पलाइन : 988
ये हेल्पलाइन नंबर आत्महत्या के संकट या भावनात्मक संकट में किसी भी व्यक्ति को 24 घंटे गोपनीय सहायता प्रदान करती है.
ये भी पढ़ें-
- आंध्र प्रदेश की छात्रा ने NIT बिहटा कैंपस में की खुदकुशी, कैंपस में छात्रों का भारी बवाल - Student Suicide In NIT Patna
- 6 महीने से घर पर अकेली रह रही छात्रा की संदिग्ध अवस्था में मौत, गुत्थी सुलझाने में जुटी FSL की टीम
- पटना में नर्सिंग कर रही छात्रा ने की खुदकुशी, हॉस्टल के कमरे में मिला शव - Suicide in nursing girls hostel