ETV Bharat / state

सीने पर चाकू से लिखा 'मोदी', बोला PM का जबरा फैन सोनू- देश के लिए आप, आपके लिए हम - bihar news

पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर से लगातार दूसरी बार देश के प्रधान सेवक बनने वाले हैं. इसको लेकर देश ही नहीं विदेश में भी चर्चा गर्म है. वहीं, उनके प्रशंसकों में इसको लेकर खुशी दोगुनी है. ऐसे ही एक प्रशंसक ने खुशी जाहिर करते हुए सीने पर चाकू से मोदी लिख लिया.

young-man-cut-his-chest-for-pm-narendra-modi-in-motihari-1
author img

By

Published : May 26, 2019, 4:47 PM IST

मोतिहारी: प्रचंड बहुमत के बाद नरेंद्र मोदी की प्रशंसा दुनियाभर में हो रही है. लेकिन इसी बीच नमो का एक ऐसा प्रशंसक सामने आया, जिसे देख हर कोई दंग रह गया. पूरा मामला मोतिहारी का है, जहां एक युवक ने सीने पर चाकू से नरेंद्र मोदी का नाम लिखा. इसे देखकर हर कोई हैरान तो है ही साथ ही डरा हुआ भी है. क्योंकि ऐसी दीवानगी अच्छी नहीं होती.

लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम आने के बाद एक युवक ने खुशी-खुशी अपना सीना चीर मोदी लिख दिया. उसने खुद को पीएम मोदी का जबरा फैन बताते हुए इसे अंजाम दिया. युवक के ऐसा किये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर और लाइक किया जा रहा है.

तुरकौलिया गांव का रहने वाला है युवक
बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद चारों ओर पीएम मोदी के प्रशंसक खुश हैं. वहीं, मोतिहारी के तुरकौलिया गांव निवासी सोनू कुमार पटेल भी खुद को पीएम का सबसे बड़ा प्रशंसक बताता है. इसके चलते उसने चुनाव परिणाम आते ही सीना चीर मोदी लिख डाला है. लोगों का कहना है कि जिस समय सोनू ने अपने सीने पर चाकू रख मोदी लिखा, उस समय उसके आंखों में दर्द का आंसू नहीं छलका.

सोनू का वायरल वीडियो

पहले बांटी मिठाई, फिर लिखा नाम...
चुनाव परिणाम आते ही सोनू ने पहले मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की. इसके बाद उसने पीएम मोदी के लिए खुद का सीना चीर दिया. सोनू के पिता सुरेंद्र पटेल की तुरकौलिया चौक पर मीट भुजा की दुकान है. सोनू भी उसी दुकान में काम कर अपने पिता का साथ देता है. लोगों के मुताबिक सोनू बीजेपी और पीएम मोदी का कट्टर प्रशंसक है.

वीडियो वायरल
सीना चीरते ही सोनू ने एक वीडियो भी बनाया है. उसका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है. इस वीडियो में सोनू ने कहा कि 'मोदी जी जिंदाबाद हैं, जिंदाबाद रहेंगे. वो देश के लिए जान दे रहे हैं. हम उनके लिए जान देंगे. मोदी जी, जबतक जिएंगे तब तक इस देश का विकास करेंगे. जय हो मोदी जी, जय हिंद-जय भारत.'

ईटीवी भारत ऐसे किसी भी कृत्य का समर्थन नहीं करता है. ऐसा करना आपके लिए हानिकारक हो सकता है. हम आपकी भावनाओं की कद्र करते हैं. लेकिन हमारी अपील है कि आप ऐसा ना करें, ना किसी को करने दें.

मोतिहारी: प्रचंड बहुमत के बाद नरेंद्र मोदी की प्रशंसा दुनियाभर में हो रही है. लेकिन इसी बीच नमो का एक ऐसा प्रशंसक सामने आया, जिसे देख हर कोई दंग रह गया. पूरा मामला मोतिहारी का है, जहां एक युवक ने सीने पर चाकू से नरेंद्र मोदी का नाम लिखा. इसे देखकर हर कोई हैरान तो है ही साथ ही डरा हुआ भी है. क्योंकि ऐसी दीवानगी अच्छी नहीं होती.

लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम आने के बाद एक युवक ने खुशी-खुशी अपना सीना चीर मोदी लिख दिया. उसने खुद को पीएम मोदी का जबरा फैन बताते हुए इसे अंजाम दिया. युवक के ऐसा किये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर और लाइक किया जा रहा है.

तुरकौलिया गांव का रहने वाला है युवक
बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद चारों ओर पीएम मोदी के प्रशंसक खुश हैं. वहीं, मोतिहारी के तुरकौलिया गांव निवासी सोनू कुमार पटेल भी खुद को पीएम का सबसे बड़ा प्रशंसक बताता है. इसके चलते उसने चुनाव परिणाम आते ही सीना चीर मोदी लिख डाला है. लोगों का कहना है कि जिस समय सोनू ने अपने सीने पर चाकू रख मोदी लिखा, उस समय उसके आंखों में दर्द का आंसू नहीं छलका.

सोनू का वायरल वीडियो

पहले बांटी मिठाई, फिर लिखा नाम...
चुनाव परिणाम आते ही सोनू ने पहले मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की. इसके बाद उसने पीएम मोदी के लिए खुद का सीना चीर दिया. सोनू के पिता सुरेंद्र पटेल की तुरकौलिया चौक पर मीट भुजा की दुकान है. सोनू भी उसी दुकान में काम कर अपने पिता का साथ देता है. लोगों के मुताबिक सोनू बीजेपी और पीएम मोदी का कट्टर प्रशंसक है.

वीडियो वायरल
सीना चीरते ही सोनू ने एक वीडियो भी बनाया है. उसका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है. इस वीडियो में सोनू ने कहा कि 'मोदी जी जिंदाबाद हैं, जिंदाबाद रहेंगे. वो देश के लिए जान दे रहे हैं. हम उनके लिए जान देंगे. मोदी जी, जबतक जिएंगे तब तक इस देश का विकास करेंगे. जय हो मोदी जी, जय हिंद-जय भारत.'

ईटीवी भारत ऐसे किसी भी कृत्य का समर्थन नहीं करता है. ऐसा करना आपके लिए हानिकारक हो सकता है. हम आपकी भावनाओं की कद्र करते हैं. लेकिन हमारी अपील है कि आप ऐसा ना करें, ना किसी को करने दें.



---------- Forwarded message ---------
From: BRAJESH KUMAR JHA <brajeshkumar.jha@etvbharat.com>
Date: Sun, May 26, 2019 at 1:54 PM
Subject: MOTIHARI------- SLUG------NDA KO APAR BAHUMAT MILNE PAR SINE PAR CHAKU SE LIKHA MODI
To: BR input <brinput@etvbharat.com>


रिपोर्ट-----ब्रजेश कुमार झा ------------- मोतिहारी 

SLUG------NDA KO APAR BAHUMAT MILNE PAR SINE PAR CHAKU SE LIKHA MODI

मोतिहारी---देश में लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के साथ ही एक युवक की अजीबोगरीब मोदी भक्ति देखने को मिली।युवक मोतिहारी के तुरकौलिया का सोनू कुमार पटेल है।जिसके पिता सुरेंद्र पटेल तुरकौलिया चौक पर मीट-भूजा का दुकान करते हैं।वह अपने पिता का हाथ दुकान में बंटाता है । सोनू ने एनडीए के पक्ष में चुनाव परिणाम आने के बाद जीत के जश्न में अपने सीने पर चाकू से गोद कर "मोदी" लिख डाला।चाकू से सीने पर मोदी उकेरने के बाद मोदी को लेकर उसने जो कुछ कहा है ।उसका 16 सेकेण्ड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।

--
BRAJESH KUMAR JHA
    MOTIHARI
       BIHAR
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.