ETV Bharat / state

मोतिहारी: तालाब के किनारे से युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका - motihari murder case

पूर्वी चंपारण जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में एक युवक का शव बरामद हुआ है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

मोतिहारी
मोतिहारी
author img

By

Published : May 9, 2021, 10:35 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में एक युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान रायसिंगा गांव के अनिल कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई.

मृतक का शव सैदनगर में कृष्णा गैस एजेंसी के पास स्थित तालाब के किनारे मिला है. अनिल की गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है.

ये भी पढ़ें : लखीसराय में दहेज की खातिर महिला की हत्या, पति गिरफ्तार

शव बरामद होने से इलाके में सनसनी
सुबह में खेतों की ओर निकले लोगों ने तालाब के किनारे एक युवक का शव देखा. रायसिंगा के लोगों ने उसकी पहचान की. इसकी जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे.

परिजनों के अनुसार अनिल बीती रात खाना खाकर घर से निकला था. उसके बाद वह घर नहीं लौटा. आज सुबह में अनिल का शव बरामद हुआ.

गला घोंटकर हत्या की आशंका
घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. पुलिस ने आशंका जतायी है कि अनिल की गला घोंटकर हत्या की गई है. पुलिस ने मृत युवक के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में एक युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान रायसिंगा गांव के अनिल कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई.

मृतक का शव सैदनगर में कृष्णा गैस एजेंसी के पास स्थित तालाब के किनारे मिला है. अनिल की गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है.

ये भी पढ़ें : लखीसराय में दहेज की खातिर महिला की हत्या, पति गिरफ्तार

शव बरामद होने से इलाके में सनसनी
सुबह में खेतों की ओर निकले लोगों ने तालाब के किनारे एक युवक का शव देखा. रायसिंगा के लोगों ने उसकी पहचान की. इसकी जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे.

परिजनों के अनुसार अनिल बीती रात खाना खाकर घर से निकला था. उसके बाद वह घर नहीं लौटा. आज सुबह में अनिल का शव बरामद हुआ.

गला घोंटकर हत्या की आशंका
घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. पुलिस ने आशंका जतायी है कि अनिल की गला घोंटकर हत्या की गई है. पुलिस ने मृत युवक के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.