ETV Bharat / state

रक्सौल में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन, पहलवानों ने दिखाए कौशल - रक्सौल में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन

परसौना पंचायत में विशाल कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके बाद स्थानीय नेता ने पहलवानों के इनाम देकर सम्मानित किया.

Raxaul
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 11:52 AM IST

पूर्वी चम्पारण: रक्सौल अनुमंडल के परसौना पंचायत में विशाल कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दंगल में नेपाल, सुगौली, बगहा, अधकपरिया, मुशहरवा, गरदौल, सहोदरा सहित कई जगहों के पहलवानों ने हिस्सा लिया.

'कुश्ती से होता है शारीरिक बल का विकास'
कार्यक्रम के आयोजक व राजद नेता रवि मस्करा ने अपने संबोधन में बताया कि कुश्ती से शारीरिक बल का विकास होता है. साथ ही साथ भगवान हनुमान जी की आराधना भी होती है. उन्होंने कहा कि हनुमान जी भी ताकत के देवता हैं और सभी पहलवान उनके ही भक्त होते हैं.

कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

पहलवानों के दिया गया इनाम
राजद नेता ने पहलवान ब्रिजनारायन यादव और कुंदन यादव को हाथ मिलवाकर कुश्ती की विधिवत शुरुआत की. कार्यक्रम में रामघरवा निवासी प्रेम यादव, सुगौली विधानसभा नेता जेपी यादव, संजय यादव, हीरालाल यादव, अबरे आलम ने पहलवानों को इनाम देकर सम्मानित किया.

Raxaul
कुश्ती प्रतियोगिता में लोगों की भीड़

कला के बल पर करते है विजय प्राप्त
बता दें कि कुश्ती ही एक ऐसा खेल है जिसमें पहलवान अपने पौरुष और कला के बल पर विजय प्राप्त करते हैं. वर्तमान परिवेश में इस कुश्ती प्रतियोगिता को बढ़ावा देकर इसे जीवित रखना आवश्यक है. ताकि नई पीढ़ी का आकर्षण कुश्ती की तरफ बढ़े और वे गांव से लेकर शहर, राज्य, देश और विश्व लेवल पर अपनी पहचान बना सकें.

पूर्वी चम्पारण: रक्सौल अनुमंडल के परसौना पंचायत में विशाल कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दंगल में नेपाल, सुगौली, बगहा, अधकपरिया, मुशहरवा, गरदौल, सहोदरा सहित कई जगहों के पहलवानों ने हिस्सा लिया.

'कुश्ती से होता है शारीरिक बल का विकास'
कार्यक्रम के आयोजक व राजद नेता रवि मस्करा ने अपने संबोधन में बताया कि कुश्ती से शारीरिक बल का विकास होता है. साथ ही साथ भगवान हनुमान जी की आराधना भी होती है. उन्होंने कहा कि हनुमान जी भी ताकत के देवता हैं और सभी पहलवान उनके ही भक्त होते हैं.

कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

पहलवानों के दिया गया इनाम
राजद नेता ने पहलवान ब्रिजनारायन यादव और कुंदन यादव को हाथ मिलवाकर कुश्ती की विधिवत शुरुआत की. कार्यक्रम में रामघरवा निवासी प्रेम यादव, सुगौली विधानसभा नेता जेपी यादव, संजय यादव, हीरालाल यादव, अबरे आलम ने पहलवानों को इनाम देकर सम्मानित किया.

Raxaul
कुश्ती प्रतियोगिता में लोगों की भीड़

कला के बल पर करते है विजय प्राप्त
बता दें कि कुश्ती ही एक ऐसा खेल है जिसमें पहलवान अपने पौरुष और कला के बल पर विजय प्राप्त करते हैं. वर्तमान परिवेश में इस कुश्ती प्रतियोगिता को बढ़ावा देकर इसे जीवित रखना आवश्यक है. ताकि नई पीढ़ी का आकर्षण कुश्ती की तरफ बढ़े और वे गांव से लेकर शहर, राज्य, देश और विश्व लेवल पर अपनी पहचान बना सकें.

Intro:रक्सौल-- (पूर्वी चम्पारण )-----पिछले चार-पांच दशकों से चले आ रहे हैं दीपावली के उपलक्ष उपरांत भैया दूज के अवसर पर भाइयों की मजबूती एवं बलिहारी हेतु रक्सौल अनुमण्डल के परसौना पंचायत मे तेतरिया घाट माई दरबार स्थित मुखिया पति श्री बृजकिशोर यादव एवं युवा समाजसेवी श्री सौरंजन यादव के द्वारा विशाल कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।दंगल का उदघाटन राजद नेता रवि मस्कारा, पूर्व प्रत्यासी रामबाबु यादव,एवं मुखिया पति श्री बृजकिशोर यादव ने संयुक्त रूप से किया।राजद नेता ने अपने संबोधन में बताया कि कुश्ती से शारीरिक बल का विकाश होता है साथ ही साथ भगवान हनुमान जी की आराधना भी होती है।श्री मस्कारा ने कहा कि हनुमान जी भी ताकत के देवता हैं एवं सभी पहलवान उनके ही भक्त होते है।राजद नेता ने पहलवान ब्रिजनारायन यादव एवं कुंदन यादव को हाथ मिलवाकर कुश्ती की विधिवत सुरुवात की।कार्यक्रम में रामघरवा प्रमुख पति श्री प्रेम यादव जी, सगौली विधानसभा नेता श्री जे पी यादव जी, संजय यादव जी, हीरालाल यादव जी, अबरे आलम जी, सरपंच आदि लोगों ने पहलवानों को लड़वाकर इनाम की राशि दी।इस पहलवानी में पहलवान सहदुल राज, बलबीर यादव, अनिरुद्ध यादव, अखिलेश यादव, रामप्रकाश यादव, उदय यादव, सहदेव यादव, मोमताज आदि सैकड़ो पहलनवानो ने हिस्सा लिया।ये पहलवान स्थानीय के साथ साथ नेपाल, सगौली, बगहा,अधकपरिया, मुशहरवा, गरदौल, सहोदरा आदि कई गांवों से कुश्ती में हिस्सा लेने आये थे।कार्यक्रम में संजय यादव, सनोज यादव, नवीन यादव, सेवक राम ,सहित हज़ारो हज़ारों लोगों ने हिस्सा लिया।Body:राजद नेता ने पहलवान ब्रिजनारायन यादव एवं कुंदन यादव को हाथ मिलवाकर कुश्ती की विधिवत सुरुवात की।कार्यक्रम में रामघरवा प्रमुख पति श्री प्रेम यादव जी, सगौली विधानसभा नेता श्री जे पी यादव जी, संजय यादव जी, हीरालाल यादव जी, अबरे आलम जी, सरपंच आदि लोगों ने पहलवानों को लड़वाकर इनाम की राशि दी।इस पहलवानी में पहलवान सहदुल राज, बलबीर यादव, अनिरुद्ध यादव, अखिलेश यादव, रामप्रकाश यादव, उदय यादव, सहदेव यादव, मोमताज आदि सैकड़ो पहलनवानो ने हिस्सा लिया।ये पहलवान स्थानीय के साथ साथ नेपाल, सगौली, बगहा,अधकपरिया, मुशहरवा, गरदौल, सहोदरा आदि कई गांवों से कुश्ती में हिस्सा लेने आये थे।कार्यक्रम में संजय यादव, सनोज यादव, नवीन यादव, सेवक राम ,सहित हज़ारो हज़ारों लोगों ने हिस्सा लिया।Conclusion: रामगढ़वा प्रखण्ड प्रमुख पति श्री प्रेम यादव जी, सगौली विधानसभा नेता श्री जे पी यादव जी, संजय यादव जी, हीरालाल यादव जी, अबरे आलम जी, सरपंच आदि लोगों ने पहलवानों को लड़वाकर इनाम की राशि दी।इस पहलवानी में पहलवान सहदुल राज, बलबीर यादव, अनिरुद्ध यादव, अखिलेश यादव, रामप्रकाश यादव, उदय यादव, सहदेव यादव, मोमताज आदि सैकड़ो पहलनवानो ने हिस्सा लिया।ये पहलवान स्थानीय के साथ साथ नेपाल, सगौली, बगहा,अधकपरिया, मुशहरवा, गरदौल, सहोदरा आदि कई गांवों से कुश्ती में हिस्सा लेने आये थे।कार्यक्रम में संजय यादव, सनोज यादव, नवीन यादव, सेवक राम ,सहित हज़ारो हज़ारों लोगों ने हिस्सा लिया।bhc_10080
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.