मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के चकिया थाना क्षेत्र में दरवाजे पर टहल रही एक महिला के सिर पर बिजली का हाई टेंशन तार टूट कर गिर गया. जिसकारण महिला बेहोश हो गई. उसे इलाज के लिए परिजन डॉक्टर के पास ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका की शिनाख्त रागिनी गुप्ता के रूप में हुई है. इसके बाद परिजनों के बीच चीख पुकार मच गई.
ये भी पढ़ें - Motihari Gang War Case: संतोष झा गैंग का शूटर निकला ठेकेदार का हत्यारा, दिल्ली से गिरफ्तारी के बाद खुलासा
थाना में शव लेकर पहुंचे परिजन : घटना से नाराज हो परिजन महिला के शव को लेकर चकिया थाना पहुंच गए. परिजनों ने विद्युत अभियंता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी और थाना पर ही विद्युत विभाग के अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़ गए. पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना चकिया थाना क्षेत्र में कुअवा गांव में घटी है.
''मेरे घर के कैम्पस से होकर बिजली का हाइटेंशन तार गुजरता है. मेरी पत्नी रागिनी गुप्ता अपने कैंपस में टहल रही थी. उसी दौरान हाईटेंशन टूट कर मेरी पत्नी के सिर पर गिर गया. तार के संपर्क में आने से वह बेहोश होकर गिर गई. आनन फानन में उसे लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.''- राजेश कुमार, मृतका के पति
'पहले मेरी मां की मौत हो चुकी है' : राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि यह मेरे घर की पहली घटना नहीं है. पहले भी घटना घट चुकी है. इसी तरह मेरी मां कैंपस में टहल रही थी. उस वक्त भी इसी तरह तार टूट कर गिरा था. जिसकी चपेट में आने से मेरी मां की मौत हो गई थी. उस समय भी बिजली विभाग का चक्कर लगाता रह गया. लेकिन ना तो कोई मुआवजा मिला और ना हीं कैंपस से तार हटा. फिर आज मेरी पत्नी की मौत के जिम्मेदार बिजली विभाग के लोग हैं.
''करेंट लगने से एक महिला की मौत हो गई है. परिजन उसके शव को ले कर थाना पर आए थे. परिजनों को समझा बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तरफ से आवेदन मिला है. आगे की कार्रवाई की जाएगी.''- धनंजय कुमार, चकिया थानाध्यक्ष