ETV Bharat / state

मोतिहारी: सड़क पर मिट्टी भरने को लेकर जमकर हुई मारपीट, महिला की मौत - ETV Bharat

मोतिहारी में महिला की मौत हो गयी है. बंजरिया थाना क्षेत्र में सड़क पर मिट्टी डालने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में महिला की जान चली गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आगे पढ़ें पूरी खबर..

Motihari
Motihari
author img

By

Published : Oct 4, 2022, 3:13 PM IST

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के बंजरिया थाना क्षेत्र में सड़क पर मिट्टी डालने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में एक महिला की मौत हो (Woman Died During Clash In Motihari) गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. घटना मोतिहारी के बंजरिया थाना क्षेत्र स्थित चैलाहां कटरिया टोला की है.

ये भी पढ़ें - मोतिहारी में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, शव को पहचानना भी हुआ मुश्किल

मोतिहारी में महिला की मौत : मिली जानकारी के अनुसार, कटरिया टोला के ध्रुव भगत अपने दरवाजे से हो कर गुजरने वाली सड़क पर मिट्टी डाल रहा थे. उसी दौरान उनके पट्टीदार लालबाबू भगत आ कर उन्हें रोकने लगे. जिस कारण बातें बढ़ गई और विवाद बढ़ते-बढ़ते हिसंक रूप में आ गया. दोनों तरफ से लाठी-फट्ठा चलने लगे. जिस दौरान ध्रुव भगत की पत्नी मालती देवी झगड़ा छुड़ाने गई. लेकिन वह बेहोश होकर गिर पड़ी. जब तक लोग मालती देवी को उठाते, तब तक उनकी मौत हो चुकी (Murder In Motihari) थी.

मौत के कारणों का पता नहीं : हालांकि, ग्रामीण मृत मालती देवी को हार्ट की बीमारी होने की चर्चा कर रहे हैं. इसी वजह से उनकी मौत होने की बात कह रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं मालती देवी के मौत के कारणों का पता चल सकेगा. परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

''घटना की जानकरी मिलने के बाद घटनास्थल पहुंचे और मृत महिला के शव को कब्जे में लेने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है. तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मृत महिला के परिजन ने घटना को लेकर दिए आवेदन में 9 लोगों को आरोपित किया है.''- संदीप कुमार, बंजरिया थानाध्यक्ष

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के बंजरिया थाना क्षेत्र में सड़क पर मिट्टी डालने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में एक महिला की मौत हो (Woman Died During Clash In Motihari) गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. घटना मोतिहारी के बंजरिया थाना क्षेत्र स्थित चैलाहां कटरिया टोला की है.

ये भी पढ़ें - मोतिहारी में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, शव को पहचानना भी हुआ मुश्किल

मोतिहारी में महिला की मौत : मिली जानकारी के अनुसार, कटरिया टोला के ध्रुव भगत अपने दरवाजे से हो कर गुजरने वाली सड़क पर मिट्टी डाल रहा थे. उसी दौरान उनके पट्टीदार लालबाबू भगत आ कर उन्हें रोकने लगे. जिस कारण बातें बढ़ गई और विवाद बढ़ते-बढ़ते हिसंक रूप में आ गया. दोनों तरफ से लाठी-फट्ठा चलने लगे. जिस दौरान ध्रुव भगत की पत्नी मालती देवी झगड़ा छुड़ाने गई. लेकिन वह बेहोश होकर गिर पड़ी. जब तक लोग मालती देवी को उठाते, तब तक उनकी मौत हो चुकी (Murder In Motihari) थी.

मौत के कारणों का पता नहीं : हालांकि, ग्रामीण मृत मालती देवी को हार्ट की बीमारी होने की चर्चा कर रहे हैं. इसी वजह से उनकी मौत होने की बात कह रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं मालती देवी के मौत के कारणों का पता चल सकेगा. परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

''घटना की जानकरी मिलने के बाद घटनास्थल पहुंचे और मृत महिला के शव को कब्जे में लेने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है. तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मृत महिला के परिजन ने घटना को लेकर दिए आवेदन में 9 लोगों को आरोपित किया है.''- संदीप कुमार, बंजरिया थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.