मोतिहारी(तुरकौलिया): जिला के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने एक महिला को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. महिला पर बच्चा चोरी की कोशिश करने का आरोप है. पुलिस हिरासत में महिला से पूछताछ जा रही है. इस दौरान ग्रामीण भी थाना पर डटे हुए हैं.
बच्चा चोरी कर रही थी महिला- ग्रामीण
पूरा मामला तुरकौलिया थाना क्षेत्र के अशर्फी शाह टोला का है. स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला 2 पुरुष के साथ गांव पहुंची थी. जहां बच्चा चोरी करने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान उस पर लोगों की नजर पड़ गई. इस बीच मौका पाते ही दोनों पुरुष भाग खड़े हुए. जबकी महिला को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया कि वह पश्चिम चंपारण के नौतन थाना क्षेत्र की रहने वाली है. पुलिस ने बताया कि महिला का साथ वाले दोनों पुरुष की खोजबीन की जा रही है. जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी.