मोतिहारी: जिले में राज्य सरकार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम की योजनाओं के लिए स्टेट लेवल स्क्रीनिंग कमेटी की वर्चुअल बैठक की गई. इस बैठक में भारत नेपाल सीमा पर स्थित सीमा क्षेत्र के विकास को लेकर बनी कार्य योजनाओं की समीक्षा हुई.
41.6 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत
सीएस के साथ हुए बैठक के बारे में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि सीमा क्षेत्र विकास के तहत वर्ष 2021 से लेकर वर्ष 2024 तक के लिए 41 करोड़ 6 लाख की योजनाओं पर कार्य होगा. रक्सौल ,छौड़ादानो, आदापुर, घोड़ासहन, ढाका और बनकटवा में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, हेल्थ, टूरिज्म, स्वच्छ भारत अभियान, स्पोर्ट्स के तहत स्टेडियम निर्माण की योजनाओं को जायजा लिया गया है.
उपयोगिता प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्व में लिए गए योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र अविलंब उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है. इस वर्चुअल बैठक में कई जिला के जिलाधिकारी और अन्य अधिकारी भी जुड़े हुए थे.