मोतिहारी: भोजपुरी जगत की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह एक कार्यक्रम में शिरकत करने मोतिहारी पहुंची. उन्हें देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में भीड़ मौजूद रही. जैसे ही अक्षरा मंच पर पहुंची, भीड़ बेकाबू हो गई. इस दौरान जमकर कुर्सी और डंडे चलने लगे.
जिले के कल्याणपुर प्रखंड मुख्यालय में 14 फरवरी को दो दिवसीय कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया. इस महोत्सव के दूसरे और अंतिम दिन भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. मंच पर पहुंची अक्षरा सिंह ने जैसे ही डांस कर लोगों का मनोरंजन किया. वैसे ही कार्यक्रम स्थल पर मौजूद भीड़ बेकाबू हो गई. अक्षरा की एक झलक पाने के लिए लाठी-डंडे चलने लगे. वहीं, कुर्सियां तोड़ दी गई.
बंद करना पड़ा कार्यक्रम
अक्षरा सिंह के कार्यक्रम के दौरान स्थिति काफी अनियंत्रित हो गई. काफी समझाने बुझाने के बाद भी तोड़फोड़ जारी रही. लिहाजा, आयोजकों ने अक्षरा की सुरक्षा को देखते हुए उनके कार्यक्रम को रोक दिया. वहीं, हुए हंगामे में कई लोग जख्मी हो गए. सभी को स्थानीय पीएचसी में इलाज के लिए भेजा गया.
एक की हालत गंभीर
अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस बाबत कल्याणपुर पीएचसी के चिकित्सा प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि तीन जख्मी लोग इलाज के लिए आए थे. इनमें से एक की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.