ETV Bharat / state

बेतिया: बैरिया प्रखंड को नगर निगम में शामिल करने से ग्रामीणों में नाराजगी, सरकार को पुनर्विचार करने की मांग - mukhiya Mohammad Islam

नगर निगम में बैरिया प्रखंड के कई पंचायत को शामिल कर दिया गया है. इसको लेकर यहां के ग्रामीणों में नाराजगी है. उन्होंने सरकार से पुनर्विचार करने की मांग की है.

Bairia block in Municipal Corporation
Bairia block in Municipal Corporation
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 10:36 PM IST

बेतिया: बैरिया प्रखंड के कई पंचायत के मुखिया नाराज है, क्योंकि बैरिया प्रखंड के कई पंचायतों को नगर निगम में शामिल कर दिया गया है. इसको लेकर यहां के लोगों में नाराजगी है. इनका कहना है कि बैरिया के बहुत सारे क्षेत्र दियरावर्ती क्षेत्र हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है. इसके बावजूद इसे नगर निगम में शामिल कर दिया गया है.

बैरिया प्रखंड के बगही बघम्बरपुर पंचायत के मुखिया मोहम्मद इस्लाम ने कहा कि सरकार ने जो अधिसूचना जारी की है उसे वापस ले नहीं तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. सरकार को इस पर फिर से विचार करना चाहिए कि, जो दियरावर्ती क्षेत्र है. उसे नगर निगम में क्यों शामिल किया गया.

Villagers protest
प्रदर्शन करते ग्रामीण

उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर हम डीएम से लेकर सीएम तक से मुलाकात करेंगे और उन्हें इस बात से अवगत कराएंगे कि बैरिया प्रखंड के कई ऐसे पंचायत है, जो जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूरी पर स्थित है. यहां पर अभी तक विकास नहीं हुआ है. इसके बावजूद यहां के पंचायतों को नगर निगम में शामिल कर दिया गया है. जिसे लेकर यहां के लोग डरे हुए हैं. इस पर सरकार को फिर से विचार करने की जरूरत है.

देखें रिपोर्ट...

क्या कहते हैं ग्रामीण
नाराज ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है, तो 4 दिसंबर को हम लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. साथ ही हम लोग हाईकोर्ट में अपील करेंगे और केस करेंगे. सरकार को इस अधिसूचना पर पुनर्विचार करने की जरूरत है. बता दें कि बैरिया प्रखंड बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है और यहां का अधिकार क्षेत्र दियरावर्ती क्षेत्र में आता है. नगर निगम में इस प्रखंड के कई पंचायत को शामिल कर दिया गया है. जिसे लेकर यहां के ग्रामीणों में नाराजगी है.

बेतिया: बैरिया प्रखंड के कई पंचायत के मुखिया नाराज है, क्योंकि बैरिया प्रखंड के कई पंचायतों को नगर निगम में शामिल कर दिया गया है. इसको लेकर यहां के लोगों में नाराजगी है. इनका कहना है कि बैरिया के बहुत सारे क्षेत्र दियरावर्ती क्षेत्र हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है. इसके बावजूद इसे नगर निगम में शामिल कर दिया गया है.

बैरिया प्रखंड के बगही बघम्बरपुर पंचायत के मुखिया मोहम्मद इस्लाम ने कहा कि सरकार ने जो अधिसूचना जारी की है उसे वापस ले नहीं तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. सरकार को इस पर फिर से विचार करना चाहिए कि, जो दियरावर्ती क्षेत्र है. उसे नगर निगम में क्यों शामिल किया गया.

Villagers protest
प्रदर्शन करते ग्रामीण

उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर हम डीएम से लेकर सीएम तक से मुलाकात करेंगे और उन्हें इस बात से अवगत कराएंगे कि बैरिया प्रखंड के कई ऐसे पंचायत है, जो जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूरी पर स्थित है. यहां पर अभी तक विकास नहीं हुआ है. इसके बावजूद यहां के पंचायतों को नगर निगम में शामिल कर दिया गया है. जिसे लेकर यहां के लोग डरे हुए हैं. इस पर सरकार को फिर से विचार करने की जरूरत है.

देखें रिपोर्ट...

क्या कहते हैं ग्रामीण
नाराज ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है, तो 4 दिसंबर को हम लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. साथ ही हम लोग हाईकोर्ट में अपील करेंगे और केस करेंगे. सरकार को इस अधिसूचना पर पुनर्विचार करने की जरूरत है. बता दें कि बैरिया प्रखंड बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है और यहां का अधिकार क्षेत्र दियरावर्ती क्षेत्र में आता है. नगर निगम में इस प्रखंड के कई पंचायत को शामिल कर दिया गया है. जिसे लेकर यहां के ग्रामीणों में नाराजगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.