बेतिया: बैरिया प्रखंड के कई पंचायत के मुखिया नाराज है, क्योंकि बैरिया प्रखंड के कई पंचायतों को नगर निगम में शामिल कर दिया गया है. इसको लेकर यहां के लोगों में नाराजगी है. इनका कहना है कि बैरिया के बहुत सारे क्षेत्र दियरावर्ती क्षेत्र हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है. इसके बावजूद इसे नगर निगम में शामिल कर दिया गया है.
बैरिया प्रखंड के बगही बघम्बरपुर पंचायत के मुखिया मोहम्मद इस्लाम ने कहा कि सरकार ने जो अधिसूचना जारी की है उसे वापस ले नहीं तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. सरकार को इस पर फिर से विचार करना चाहिए कि, जो दियरावर्ती क्षेत्र है. उसे नगर निगम में क्यों शामिल किया गया.
उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर हम डीएम से लेकर सीएम तक से मुलाकात करेंगे और उन्हें इस बात से अवगत कराएंगे कि बैरिया प्रखंड के कई ऐसे पंचायत है, जो जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूरी पर स्थित है. यहां पर अभी तक विकास नहीं हुआ है. इसके बावजूद यहां के पंचायतों को नगर निगम में शामिल कर दिया गया है. जिसे लेकर यहां के लोग डरे हुए हैं. इस पर सरकार को फिर से विचार करने की जरूरत है.
क्या कहते हैं ग्रामीण
नाराज ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है, तो 4 दिसंबर को हम लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. साथ ही हम लोग हाईकोर्ट में अपील करेंगे और केस करेंगे. सरकार को इस अधिसूचना पर पुनर्विचार करने की जरूरत है. बता दें कि बैरिया प्रखंड बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है और यहां का अधिकार क्षेत्र दियरावर्ती क्षेत्र में आता है. नगर निगम में इस प्रखंड के कई पंचायत को शामिल कर दिया गया है. जिसे लेकर यहां के ग्रामीणों में नाराजगी है.