मोतिहारी: रात के अंधेरे में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को पकड़कर गांव वालों ने दोनों की शादी करा दी. युवक ने बताया कि 8 महीने से उनका प्रेम प्रसंग चल रहा है. पूरे मामले की निगरानी मौके पर पहुंची पुलिस भी कर रही थी, लेकिन प्रेमी युगल की हुई शादी में पुलिस ने हस्तक्षेप नहीं किया. मामला पूर्वी चंपारण के केसरिया थाना इलाके का है. युवक मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक युवक रात के समय युवती से मिलने पहुंचा. तभी एक ग्रामीण की नजर उस पर पड़ गई. जिसके बाद भीड़ जुटी और उस युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. फिर युवक से हुई पूछताछ में जानकारी मिली कि युवक और युवती के बीच पिछले कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा है. रात में ही स्थानीय लोगों ने बैठक की और तत्काल दोनों की शादी करा देने का फैसला पंचों ने सुना दिया. वहीं, लड़का और लड़की दोनों इस शादी के लिये तैयार भी हो गये.
आनन-फानन में करा दी गई शादी
आनन-फानन में किसी के घर से सिंदूर आया और लड़के ने सभी गांव वालों के सामने युवती की मांग में सिंदूर भर दिया. बिना बैड-बाजा-बारात के ही दोनों की शादी करा दी गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस भी इस पूरे मामले की निगरानी कर रही थी, लेकिन प्रेमी युगल की सहमति से हुए शादी में पुलिस ने भी हस्तक्षेप नहीं किया.