ETV Bharat / state

रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, गांव वालों ने पकड़कर करा दी शादी - प्रेम प्रसंग

युवक रात के समय युवती से मिलने पहुंचा. तभी एक ग्रामीण की नजर उस पर पड़ गई. जिसके बाद भीड़ जुटी और उस युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. फिर युवक से हुई पूछताछ में जानकारी मिली कि युवक और युवती के बीच पिछले कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा है.

युवक-युवती.
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 11:15 AM IST

मोतिहारी: रात के अंधेरे में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को पकड़कर गांव वालों ने दोनों की शादी करा दी. युवक ने बताया कि 8 महीने से उनका प्रेम प्रसंग चल रहा है. पूरे मामले की निगरानी मौके पर पहुंची पुलिस भी कर रही थी, लेकिन प्रेमी युगल की हुई शादी में पुलिस ने हस्तक्षेप नहीं किया. मामला पूर्वी चंपारण के केसरिया थाना इलाके का है. युवक मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक युवक रात के समय युवती से मिलने पहुंचा. तभी एक ग्रामीण की नजर उस पर पड़ गई. जिसके बाद भीड़ जुटी और उस युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. फिर युवक से हुई पूछताछ में जानकारी मिली कि युवक और युवती के बीच पिछले कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा है. रात में ही स्थानीय लोगों ने बैठक की और तत्काल दोनों की शादी करा देने का फैसला पंचों ने सुना दिया. वहीं, लड़का और लड़की दोनों इस शादी के लिये तैयार भी हो गये.

पेश है रिपोर्ट.

आनन-फानन में करा दी गई शादी
आनन-फानन में किसी के घर से सिंदूर आया और लड़के ने सभी गांव वालों के सामने युवती की मांग में सिंदूर भर दिया. बिना बैड-बाजा-बारात के ही दोनों की शादी करा दी गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस भी इस पूरे मामले की निगरानी कर रही थी, लेकिन प्रेमी युगल की सहमति से हुए शादी में पुलिस ने भी हस्तक्षेप नहीं किया.

मोतिहारी: रात के अंधेरे में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को पकड़कर गांव वालों ने दोनों की शादी करा दी. युवक ने बताया कि 8 महीने से उनका प्रेम प्रसंग चल रहा है. पूरे मामले की निगरानी मौके पर पहुंची पुलिस भी कर रही थी, लेकिन प्रेमी युगल की हुई शादी में पुलिस ने हस्तक्षेप नहीं किया. मामला पूर्वी चंपारण के केसरिया थाना इलाके का है. युवक मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक युवक रात के समय युवती से मिलने पहुंचा. तभी एक ग्रामीण की नजर उस पर पड़ गई. जिसके बाद भीड़ जुटी और उस युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. फिर युवक से हुई पूछताछ में जानकारी मिली कि युवक और युवती के बीच पिछले कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा है. रात में ही स्थानीय लोगों ने बैठक की और तत्काल दोनों की शादी करा देने का फैसला पंचों ने सुना दिया. वहीं, लड़का और लड़की दोनों इस शादी के लिये तैयार भी हो गये.

पेश है रिपोर्ट.

आनन-फानन में करा दी गई शादी
आनन-फानन में किसी के घर से सिंदूर आया और लड़के ने सभी गांव वालों के सामने युवती की मांग में सिंदूर भर दिया. बिना बैड-बाजा-बारात के ही दोनों की शादी करा दी गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस भी इस पूरे मामले की निगरानी कर रही थी, लेकिन प्रेमी युगल की सहमति से हुए शादी में पुलिस ने भी हस्तक्षेप नहीं किया.

Intro:मोतिहारी।ना बैंड ना बाजा और ना हीं बारात।फिर भी एक शादी हुई।पिछले कई महिने से प्यार के राह में कुलांचे भर रहे प्रेम पथिक को गांव वालों के सहयोग से आखिरकार मंजिल मिल गई। रात के अंधेरे में चुपके-चुपके अपनी प्रेमिका से मिलने पहुचे युवक को ग्रामीणों ने पहले बंधक बनाया।फिर प्रेमी प्रेमिका दोनो की शादी गांव वालों ने करा दी।Body:वीओ...1...मामला पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।युवती केसरिया के कोन्हिया गांव की रहने वाली है और युवक मुजफ्फरपुर जिला के साहेबगंज का रहने वाला है।युवक रात के समय युवती से मिलने पहुंचा।तो एक ग्रामीण की नजर उसपर पड़ गई।उस ग्रामीण ने कुछ अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी और उसी समय युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।फिर युवक से हुई पूछताछ में जानकारी मिली कि युवक और युवती के बीच पिछले कई महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा है। रात में भी स्थानीय लोगों की बैठी और तत्काल दोनो की शादी करा देने का फैसला भी पंचो ने सुना दिया।लेकिन अपने फैसले से पूर्व पंचो ने पहले लड़की से उसका इरादा पूछा,तो लड़की शादी के लिये तैयार हो गई ।
बाईट--- लड़की

वीओ...2....ईधर युवक ने भी अपनी शादी की सहमति दे दी।आनन-फानन में किसी के घर से सिंदूर आया और लड़के ने सभी गांव वालों के समक्ष युवती के मांग को सिंदूर से सजा दिया। ।
बाईट.....युवक।Conclusion:वीओएफ.....दरअसल,इस पुरे मामले की निगरानी मौके पर पहुंची पुलिस भी कर रही थी।लेकिन ग्रामीणों के फरमान और प्रेमी युगल की सहमति से हुए शादी में पुलिस ने भी हस्तक्षेप नहीं किया।बिना बारात के ना हीं पंडित जी के मंत्र की जरुरत पड़ी और ना हीं भगवान के मंदिर की आवश्यता ईश्वर को साक्षी बनाने के लिए पड़ी।पंच परमेश्वर के समक्ष दोनो जोड़े बिना अग्नि के फेरे एक दूजे के हो गए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.