मोतिहारी: बिहार में बुधवार को पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है. इस दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाओं की खबरें भी आ रही हैं. पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिले के फेनहारा प्रखंड में गांव के लोगों ने एक पुलिसकर्मी को घसीट-घसीटकर पीटा.
यह भी पढ़ें- LIVE UPDATE: दूसरे चरण का मतदान जारी, मुजफ्फरपुर में फायरिंग, बाल-बाल बचे प्रत्याशी
घटना रुपोलिया पंचायत स्थित मध्य विद्यालय में बने मतदान केंद्र (बूथ संख्या 48) पर घटी. यहां एक एएसआई ने एक फर्जी वोटर को मतदान से रोका था. इस दौरान दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने एएसआई का कॉलर पकड़ा और पिटाई शुरू कर दी. पुलिसकर्मी को लोगों ने घसीट-घसीटकर पीटा. मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे. इसके बाद भीड़ को बल प्रयोग करते हुए तितर बितर किया गया.
घटना का वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दर्जनों की संख्या में ग्रमीण पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर रहे हैं. पुलिसकर्मी को जमीन पर पटक कर चप्पल से मारा गया. घटना की सूचना मिलने पर एसपी नवीन चंद्र झा समेत कई वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.
"एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की गई है. उन्हें हल्की चोट आई है. चिंता की कोई बात नहीं है. भीड़ को तितर बितर कर दिया गया है. अभी यहां मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है."- नवीन चंद्र झा, एसपी, पूर्वी चंपारण
चुनाव के दौरान हिंसा की दूसरी घटना मधुबन प्रखंड में घटी. रुपणी पंचायत के बूथ संख्या 45, 46 और 47 के आसपास लोगों की भीड़ जमा थी. भीड़ हटाने के लिए गए पुलिसकर्मियों से लोग उलझ गए, जिसमें एक पुलिसकर्मी को चोट लग गई. उपद्रव की सूचना पर पेट्रोलिंग पार्टी के अलावा एसपी और डीएसपी मौके पर पहुंचे. उपद्रव कर रहे लोगों को खदेड़ा गया.
एसपी नवीन चंद्र झा ने मतदान केंद्र के बाहर भीड़ लगाकर मतदान प्रभावित करने के आरोप में रुपणी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष चंद्रिका राय पर केस दर्ज करने का आदेश दिया. एसपी के आदेश पर चंद्रिका राय के खिलाफ मधुबन थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में बायोमेट्रिक सिस्टम फेल, बगैर सत्यापन के हो रही है वोटिंग
यह भी पढ़ें- तस्वीरों के जरिए देखिए बिहार में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान
यह भी पढ़ें- जिउतिया पर्व के बावजूद मुंगेर में महिला मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह, लगी है लंबी कतार