मोतिहारीः जिले में पटना से आई निगरानी जांच टीम ने टिकुलिया पंचायत के मुखिया कामेश्वर को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. मुखिया नल-जल योजना के तहत वार्ड नंबर 7 के सदस्य उपेंद्र सहनी से एमवी काटने के बदले रिश्वत की मांग कर रहे थे. इस संबंध में वार्ड सदस्य ने निगरानी में आवेदन दिया था. आवेदन के आलोक में मुखिया को गिरफ्तार किया गया है.
3 लाख रिश्वत की मांग
निगरानी टीम के डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि टिकुलिया पंचायत के वार्ड नंबर 7 में नल जल योजना के तहत 20 लाख 98 हजार रूपया आया था. जिसमें से 7 लाख 40 हजार रुपया वार्ड सदस्य उपेंद्र सहनी को मिला था. योजना के कुछ काम कराने के बाद बाकी के 13 लाख 58 हजार रुपये के लिए वह जेई के पास गए. जेई ने उपेंद्र सहनी को मुखिया से मिलने की बात कही. वहीं, मुखिया ने बाकी पैसे देने के लिए 3 लाख रुपया रिश्वत की मांग की थी.
रिश्वत लेते हुए मुखिया गिरफ्तार
सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि मुखिया की ओर से रिश्वत मांगने पर सहनी ने निगरानी विभाग में आवेदन दिया था. आवेदन का सत्यापन कराया गया. इस क्रम में कामेश्वर 1 लाख 50 हजार लेने को तैयार हुआ. इसके बाद टीम ने ट्रैप की कार्रवाई कर उन्हें रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.