मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के एक स्कूल के हेडमास्टर का वीडियो वायरल (Headmaster Video Viral) हुआ है. वीडियो में हेडमास्टर छात्रों से खुलेआम रिश्वत की मांग (Headmaster Demands Bribe) करते देखे जा रहे हैं. इतना ही नहीं, वह पैसे नहीं देने पर सर्टिफिकेट नहीं देने की धमकी भी देते हैं. मामला संग्रामपुर प्रखंड के दमड़ी अशर्फी हाई स्कूल का बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत, गुरु-शिष्य विवाद और अखाड़ों का इतिहास, जानिये सब कुछ
वीडियो में स्कूल के हेडमास्टर व शिक्षक बच्चों से अंक पत्र और प्रमाण पत्र देने के बदले 100-100 रुपये मांगते नजर आ रहे हैं. देखा जा सकता है कि प्रधानाध्यापक रिश्वत की मांग पूरी नहीं होने से अपने छात्रों पर आग बबूला हैं. वह छात्रों से कहते हैं 'पैसे तो देने पड़ेंगे. 100-100 रुपये देना होगा.' छात्र जब पैसे की बात लिखित में देने की मांग करते हैं तो उनका गुस्सा और बढ़ जाता है.
वह छात्रों पर चिल्लाने लगते हैं. कहते हैं 'तुम्हे लिख कर दूंगा. तुम मेरे मालिक हो क्या? तुम लोग जहां जाहे जाओ और शिकायत कर दो. मैं देख लूंगा. तुम मेरे अधिकारी हो क्या? जो तुमलोगों से लिखित में लाने को कह रहा है उससे लिखवाओ ना. देखो उसका हम पत्ता साफ कर देते हैं.' दरअसल, पैसे की मांग से छात्र परेशान थे. छात्रों ने प्रधानाध्यापक का वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया.
वीडियो वायरल होने के बावजूद शिक्षा विभाग आंखें मुंदे बैठा है. इस मामले में जानकारी लेने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार को कई बार फोन किया गया, लेकिन वे फोन रिसीव करने से परहेज करते रहे. बता दें कि पूर्वी चंपारण जिले का शिक्षा विभाग अपनी कारगुजारियों से हमेशा चर्चा में रहता है. पूर्व में भी ट्रांसफर-पोस्टिंग में हुए खेल का मामला राज्य मुख्यालय तक पहुंचा था.
नोट- ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
यह भी पढ़ें- पड़ोसन से प्यार कर बैठा श्रवण, पत्नी बनी रोड़ा तो लगा दिया ठिकाने
नोट- किसी भी सहायता के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं- VIGILANCE- 1800110180