पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): जिले में सड़क सुरक्षा माह के समापन के अवसर पर चित्रांकन प्रदर्शनी, निबंध और भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस प्रतियोगिता का आयोजन सड़क सुरक्षा समिति और मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. जिसमें भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. वहीं आयोजित प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने पुरस्कृत किया.
जागरुक करने को आयोजित होंगे कार्यक्रम
इस मौके पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह में लोगों को जागरुक करने लिए छात्र-छात्राओं के बीच पेंटिंग,निबंध और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिसमें अव्वल आए छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. लोगों को जागरुक करने के लिए समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे.
ये भी पढ़ें- सड़क सुरक्षा को लेकर मैराथन दौड़ का आयोजन, युवाओं को किया जा रहा जागरूक
विजयी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
कार्यक्रम में पेंटिंग, निबंध और भाषण प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आए छात्र-छात्राओं के पुरस्कार का वितरण किया गया. दो वर्गों में आयोजित प्रतियोगिताओं में कई निजी और सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में आमंत्रित ख्याति प्राप्त चित्रकार परम साह ने महज पांच मिनट में डीएम शीर्षत कपिल अशोक की तस्वीर बनाकर उन्हें भेंट की. जिस पर डीएम ने परम साह की तस्वीर और उनके कला की जमकर तारीफ की.