मोतिहारीः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई है. हाल में सीएम नीतीश कुमार का साथ छोड़कर अलग हुए उपेंद्र कुशवाहा भी राज्य में अपनी नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल को एकजूट करने के अभियान में निकले हुए हैं. मोतिहारी में उपेंद्र कुशवाहा ने नगर भवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में लालू यादव पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार की चुटकी ली.
यह भी पढ़ेंः Bihar Politics: महागठबंधन में 'महाझमेला'.. सवाल- JDU में टूट की खबर को क्यों हवा दे रही है BJP ?
एनडीए के साथ जाने का संकेतः उपेंद्र कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार का साथ छोड़ने के बाद उठाये जा रहे कई तरह के सवालों पर अपनी सफाई दी. पत्रकारों के पूछे गए सवाल पर एनडीए के साथ जाने का संकेत दिया. उपेंद्र कुशवाहा ने वर्तमान में शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक को लेकर जदयू और राजद नेताओं के बीच खींचतान पर प्रतिक्रिया दी.
लालू यादव के मन में घबराहटः उपेंद्र ने कहा कि राजद और जदयू के बीच में यह तो होना हीं था. उपेंद्र ने कहा कि लालू प्रसाद नीतीश कुमार के साथ इसलिए आए हैं ताकि अपने बेटे को सीएम बना सके. लालू यादव के बेटे को मुख्यमंत्री बनाने में जितना विलंब होता है, उनके मन की घबराहट उतनी ही बढ़ते जाती है. यही कारण है कि आरजेडी के लोग नीतीश कुमार के साथ ऐसा बर्ताव कर रहे हैं.
"लालू यादव नीतीश कुमार के साथ इसलिए हैं कि वे अपने बेटे को सीएम बना सकें. तेजस्वी यादव का सीएम बनने में जितना लेट हो रहा है, लालू यादव की घबराहट बढ़ती जा रही है. यही कारण है कि RJD के नेता नीतीश कुमार के साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं." -उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, RLJD
रालोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मोतिहारी में नगर भवन में आयोजित पूर्वी चंपारण जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की. कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्घाटन उपेंद्र कुशवाहा और माधव आनंद समेत अन्य पार्टी नेताओं ने की. उस दौरान कई कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे.