मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले की ढाका पुलिस हेलमेट के फायदे के बारे में अनूठे तरीके से लोगों को जागरूक कर रही है. बिहार पुलिस सप्ताह (Bihar Police Week) के तहत ढाका थाने में तैनात एएसआई चंदन कुमार कच्चे नारियल की मदद से हेलमेट के फायदे के बारे में लोगों को जागरूक (Unique Awareness Campaign for Road Safety in Motihari) कर रहे हैं. एएसआई चंदन कुमार के इस पहल का लोग काफी तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कैमूर में 18+ युवाओं को वैक्सीन की डबल डोज लेने पर मिल रहा गिफ्ट, हेलमेट मैन दे रहे निशुल्क Helmet
बिहार पुलिस सप्ताह के तहत पूर्वी चंपारण जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान सड़क सुरक्षा के तहत ढाका थाना के एसआई चंदन कुमार सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट के महत्व के बारे में डेमोस्ट्रेशन दे कर दिखाते हैं. एसआई चंदन कुमार ने एक नारियल, एक हथौड़ा और एक हेलमेट की मदद से डमी दिया.
डेमोस्ट्रेशन के दौरान नारियल को बिना हेलमेट वाला सर माना जाता है. नारियल को सिर मानकर हथौड़े की मदद से तोड़ते हैं, वहीं हथौड़े की मदद से हेलमेट को तोड़ने का प्रयास किया जाता है, लेकिन हेलमेट नहीं टूटता है. इस दौरान यह दिखाने का प्रयास किया जाता है कि हेलमेट पहनने से हादसे के दौरान सर सुरक्षित होता है. इस तरह हेलमेट हादसे के दौरान जीवन को सुरक्षित बनाता है.
ये भी पढ़ें-विश्व पर्यावरण दिवस: हेलमेट मैन ने अनोखे तरीके से दिया पेड़ बचाने का संदेश
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP