ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री ने पशु आरोग्य मेला का किया उद्घाटन, बोले- 'किसानों ने खेती का तरीका बदला तो बढ़ गई उपज' - ईटीवी न्यूज

पूर्वी चंपारण में पशु आरोग्य मेला का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला (Union Minister Inaugurates Pashu Arogya Mela in Motihari) ने किया. पूर्वी चंपारण के पिपराकोठी स्थित केविके में तीन दिवसीय पशु आरोग्य-सह-कृषि उन्नति मेला एवं उद्यान महोत्सव का शुक्रवार से शुरू हुआ. मेला सह उद्यान महोत्सव का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने किया. कृषि मेला में कृषि से संबंधित कई तरह के स्टॉल लगे हुए हैं. विभाग द्वारा कृषि यंत्र के अलावा खाद-बीज का स्टॉल लगाया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

पशु आरोग्य मेला का उद्घाटन
पशु आरोग्य मेला का उद्घाटन
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 9:38 PM IST

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण में पशु आरोग्य मेला का आयोजन (Animal Health Fair Organized in East Champaran) किया गया है. पिपराकोठी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में तीन दिवसीय पशु आरोग्य-सह-कृषि उन्नति मेला एवं उद्यान महोत्सव का शुक्रवार को आगाज हुआ. मेला सह उद्यान महोत्सव का उद्घाटन केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला (Animal Husbandry and Dairying Minister Parshottam Rupala), राज्य के स्वास्थ्यमंत्री मंगल पांडेय, गन्ना उद्योग एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार और सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी के प्रसिद्ध पशु रामनवमी मेले के अस्तित्व पर गहराया संकट

पशु आरोग्य मेला का आयोजन: इस मौके पर आगत अतिथियों का मोमेंटो और शॉल से सम्मानित किया गया. उद्घाटन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने कहा कि- 'वर्ष 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद किसानों की आमदनी बढ़ाने का काम शुरु हुआ. जिसके परिणाम स्वरुप किसानों ने अपने खेती का तरीका बदल दिया. जिससे किसानों की उपज भी बढ़ गई. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के राष्ट्रीय गोकुल मिशन के नाम से संचालित योजना का लाभ भी किसानों को मिल रहा है और किसान पशुपालन करके भी अपनी आमदनी बढ़ा रहे हैं.'

कृषि मेला सह उद्यान महोत्सव का आगाज: पुरुषोत्तम रुपाला ने बताया कि पूरी दुनिया जब कोरोना संक्रमण से परेशान थी और हर तरह की गतिविधियां प्रभावित हुई थी. कारोबार बंद हो गए थे और लोगों के आमदनी खत्म हो गई थी, उस परिस्थिति में भी कृषि क्षेत्र के कार्य चलते रहे और कोरोना काल में ही कृषि क्षेत्र में 40 प्रतिशत अधिक निर्यात किया गया. पिपराकोठी कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित कृषि मेला सह उद्यान महोत्सव में कई तरह के स्टॉल लगे हैं. कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्र के अलावा खाद-बीज का स्टॉल लगाया गया है. जीविका के तरफ से भी कई स्टॉल लगे हैं. जीविका समूह द्वारा बनाये गए, विभिन्न तरह के उत्पाद का स्टॉल लगाया गया है. कृषि से संबंधित विभिन्न उपकरण का स्टॉल निजी स्तर पर भी लगे हुए हैं. जिससे मेला सह उद्यान महोत्सव का लाभ जिले के सभी 27 प्रखंडो से आए किसान उठा रहे हैं.

3 दिवसीय कृषि उन्नति मेला एवं उद्यान महोत्सव का आगाज: गौरतलब है कि बिहार के पूर्वी चंपारण में पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया जा रहा है. पिपराकोठी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में तीन दिवसीय पशु आरोग्य सह कृषि उन्नति मेला एवं उद्यान महोत्सव का आयोजन 15 अप्रैल से शुरू हुआ. पहले दिन पशुपालक और प्राकृतिक खेती सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने किया.

17 अप्रैल को कृषि प्रणाली सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह: मिली जानकारी के अनुसार, 16 अप्रैल को कृषक उत्पादक संगठन एवं बागवानी और औषधीय कृषक सम्मेलन का आयोजन होगा. जिसका उद्घाटन उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद करेंगे. वहीं, 17 अप्रैल को समेकित कृषि प्रणाली सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन होगा. जिसका उद्घाटन बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा करेंगे. इस मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी भी उपस्थित रहेंगे.

ये भी पढ़ेें- मोतिहारी: अटल जी नहीं होते तो हमको नहीं मिलता इतना बड़ा उपहार- बोले राधा मोहन सिंह

ये भी पढ़ेें- मोदी सरकार बेहतर कृषि उत्पादन के लिए नई तकनीकों को बढ़ावा दे रही है : राधा मोहन सिंह

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण में पशु आरोग्य मेला का आयोजन (Animal Health Fair Organized in East Champaran) किया गया है. पिपराकोठी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में तीन दिवसीय पशु आरोग्य-सह-कृषि उन्नति मेला एवं उद्यान महोत्सव का शुक्रवार को आगाज हुआ. मेला सह उद्यान महोत्सव का उद्घाटन केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला (Animal Husbandry and Dairying Minister Parshottam Rupala), राज्य के स्वास्थ्यमंत्री मंगल पांडेय, गन्ना उद्योग एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार और सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी के प्रसिद्ध पशु रामनवमी मेले के अस्तित्व पर गहराया संकट

पशु आरोग्य मेला का आयोजन: इस मौके पर आगत अतिथियों का मोमेंटो और शॉल से सम्मानित किया गया. उद्घाटन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने कहा कि- 'वर्ष 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद किसानों की आमदनी बढ़ाने का काम शुरु हुआ. जिसके परिणाम स्वरुप किसानों ने अपने खेती का तरीका बदल दिया. जिससे किसानों की उपज भी बढ़ गई. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के राष्ट्रीय गोकुल मिशन के नाम से संचालित योजना का लाभ भी किसानों को मिल रहा है और किसान पशुपालन करके भी अपनी आमदनी बढ़ा रहे हैं.'

कृषि मेला सह उद्यान महोत्सव का आगाज: पुरुषोत्तम रुपाला ने बताया कि पूरी दुनिया जब कोरोना संक्रमण से परेशान थी और हर तरह की गतिविधियां प्रभावित हुई थी. कारोबार बंद हो गए थे और लोगों के आमदनी खत्म हो गई थी, उस परिस्थिति में भी कृषि क्षेत्र के कार्य चलते रहे और कोरोना काल में ही कृषि क्षेत्र में 40 प्रतिशत अधिक निर्यात किया गया. पिपराकोठी कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित कृषि मेला सह उद्यान महोत्सव में कई तरह के स्टॉल लगे हैं. कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्र के अलावा खाद-बीज का स्टॉल लगाया गया है. जीविका के तरफ से भी कई स्टॉल लगे हैं. जीविका समूह द्वारा बनाये गए, विभिन्न तरह के उत्पाद का स्टॉल लगाया गया है. कृषि से संबंधित विभिन्न उपकरण का स्टॉल निजी स्तर पर भी लगे हुए हैं. जिससे मेला सह उद्यान महोत्सव का लाभ जिले के सभी 27 प्रखंडो से आए किसान उठा रहे हैं.

3 दिवसीय कृषि उन्नति मेला एवं उद्यान महोत्सव का आगाज: गौरतलब है कि बिहार के पूर्वी चंपारण में पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया जा रहा है. पिपराकोठी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में तीन दिवसीय पशु आरोग्य सह कृषि उन्नति मेला एवं उद्यान महोत्सव का आयोजन 15 अप्रैल से शुरू हुआ. पहले दिन पशुपालक और प्राकृतिक खेती सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने किया.

17 अप्रैल को कृषि प्रणाली सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह: मिली जानकारी के अनुसार, 16 अप्रैल को कृषक उत्पादक संगठन एवं बागवानी और औषधीय कृषक सम्मेलन का आयोजन होगा. जिसका उद्घाटन उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद करेंगे. वहीं, 17 अप्रैल को समेकित कृषि प्रणाली सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन होगा. जिसका उद्घाटन बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा करेंगे. इस मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी भी उपस्थित रहेंगे.

ये भी पढ़ेें- मोतिहारी: अटल जी नहीं होते तो हमको नहीं मिलता इतना बड़ा उपहार- बोले राधा मोहन सिंह

ये भी पढ़ेें- मोदी सरकार बेहतर कृषि उत्पादन के लिए नई तकनीकों को बढ़ावा दे रही है : राधा मोहन सिंह

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.