मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में रमपुरवा माई स्थान के पास एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार (Road Accident In Motihari) दी. टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक पर सवार दोनों महिलाओं की मौत (Two Women Died In Road Accident) मौके पर हो गयी. जबकि गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक दोनो महिलाएं रिश्ते में एक-दूसरे की जेठानी-देवरानी थी और रक्षाबंधन के मौके पर अपने भाई को राखी बांधने अपने देवर के साथ मायके जा रही थी.
यह भी पढ़ें: पूर्णिया में बस और ट्रक की टक्कर, 2 की मौत और पांच लोग घायल
नाराज ग्रामीणों ने किया सड़क जाम: इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए एसएच 74 को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खत्म करवाया और दोनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के मुताबिक गोविंदगंज थाना क्षेत्र के नवादा गांव का रहने वाला 20 वर्षीय टुन्ना महतो बाइक से अपनी दो भाभी मणी देवी और सुभान्ति देवी को लेकर उनके मायके जा रहा था. सुभान्ति देवी का मायका बेलवा गांव में है तो मणी देवी का डुमरिया गांव में मायका है.
यह भी पढ़ें: वैशाली में लाइन होटल में घुसा अनियंत्रित हाइवा, 5 लोगों की मौत, कई घायल
ट्रक की चपेट में आने से हुआ हादसा: दोनों अपने भाईयो को रक्षाबंधन के अवसर पर राखी बांधने जा रही थी. इसी बीच रामपुरवा माई स्थान के पास उनकी बाइक ट्रक के चपेट में आ गई. जिसमें दोनों महिलाओं की मौत हो गयी. जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. जिसे देख ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. डुमरियाघाट थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे में दो महिलाओं की मौत हुई है. ट्रक को जब्त कर फरार ड्राइवर की तलाश जारी है.