ETV Bharat / state

मोतिहारी: हरसिद्धि के भादा नहर से दो किशोरों के शव बरामद, कल शाम से थे लापता - भादा नहर से दो किशोरों का शव बरामद

मोतिहारी के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के भादा नहर में डूबने से दो किशोरों की मौत (Death By Drowning In Motihari) हो गई. दोनों किशोर के शवों को बरामद कर लिया गया है. दोनों कल शाम से लापता थे.

two teenagers body recovered from Bhada canal
two teenagers body recovered from Bhada canal
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 12:06 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना (Harsidhi Police Station) क्षेत्र के भादा नहर (Bhada Canal In Motihari) में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई. दोनों किशोरों के शव बरामद कर लिए गए हैं. बताया जाता है कि किशोर कल शाम से लापता थे. सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने एक किशोर के शवों को भादा नहर में तैरते देखा, तो दोनों के डूबने का पता चला.

पढ़ें- बक्सर: यूपी से इंटरनेट कनेक्ट के लिए युवक गया था गंगा किनारे, नदी में डूबने से हुई मौत

नहर में डूबने से दो किशोरों की मौत: घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और कई घंटे की खोजबीन के बाद दूसरे किशोर का शव बरामद हो सका. जानकारी के मुताबिक भादा पंचायत के झड़वा गांव के रहने वाले नजरूल्लाह खान और सरवर खान कल शाम से लापता थे. रातभर दोनों की काफी खोजबीन की गई लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका.

शौच के लिए गए थे किशोर: सोमवार की सुबह में ग्रामीणों ने दामोवृति सायफन के पास नजरुल्लाह खान का शव देखा. नजरुल्लाह का शव मिलने की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को बाहर निकाला. मृतकों के परिजनों के अनुसार बीते शाम दोनों शौच के लिए भादा नहर की ओर गए थे. शौच के दौरान नहर में डूबने से उनकी मौत हो गई.

गांव में मातम: हरसिद्धि थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि दोनों बच्चे कल शाम से लापता थे. एक बच्चे का शव दामोवृति सायफन के पास बरामद हुआ जबकि दूसरे बच्चे का शव कोटवा के पास से बरामद हुआ है. दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना (Harsidhi Police Station) क्षेत्र के भादा नहर (Bhada Canal In Motihari) में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई. दोनों किशोरों के शव बरामद कर लिए गए हैं. बताया जाता है कि किशोर कल शाम से लापता थे. सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने एक किशोर के शवों को भादा नहर में तैरते देखा, तो दोनों के डूबने का पता चला.

पढ़ें- बक्सर: यूपी से इंटरनेट कनेक्ट के लिए युवक गया था गंगा किनारे, नदी में डूबने से हुई मौत

नहर में डूबने से दो किशोरों की मौत: घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और कई घंटे की खोजबीन के बाद दूसरे किशोर का शव बरामद हो सका. जानकारी के मुताबिक भादा पंचायत के झड़वा गांव के रहने वाले नजरूल्लाह खान और सरवर खान कल शाम से लापता थे. रातभर दोनों की काफी खोजबीन की गई लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका.

शौच के लिए गए थे किशोर: सोमवार की सुबह में ग्रामीणों ने दामोवृति सायफन के पास नजरुल्लाह खान का शव देखा. नजरुल्लाह का शव मिलने की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को बाहर निकाला. मृतकों के परिजनों के अनुसार बीते शाम दोनों शौच के लिए भादा नहर की ओर गए थे. शौच के दौरान नहर में डूबने से उनकी मौत हो गई.

गांव में मातम: हरसिद्धि थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि दोनों बच्चे कल शाम से लापता थे. एक बच्चे का शव दामोवृति सायफन के पास बरामद हुआ जबकि दूसरे बच्चे का शव कोटवा के पास से बरामद हुआ है. दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.