ETV Bharat / state

मोतिहारी में स्कूल के हॉस्टल से दो छात्र लापता, परिजन परेशान - मोतिहारी के निजी स्कूल के हॉस्टल से दो छात्र लापता

पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र के केसरिया रोड स्थित एक निजी विद्यालय से दो छात्रों के लापता होने का मामला सामने आया है. लापता छात्रों में एक पहली और दूसरा तीसरी कक्षा का छात्र है.

मोतिहारी के निजी स्कूल के हॉस्टल से दो छात्र लापता, परिजन परेशान
मोतिहारी के निजी स्कूल के हॉस्टल से दो छात्र लापता, परिजन परेशान
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 1:07 PM IST

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के चकिया थाना क्षेत्र (Chakia police station of ​​East Champaran district) के केसरिया रोड में स्थित साउथ इंडियन स्कूल नाम के एक निजी विद्यालय से छात्रों के लापता होने का मामला सामने आया है.(Two students missing from the hostel of Motihari) लापता छात्रों के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.लापता छात्रों में एक पहली और दूसरा छात्र तीसरी कक्षा में पढ़ता है. इस मामले में लापता एक छात्र के दादा ने थाना में आवेदन दिया है.

ये भी पढ़ें :- पूर्णिया में चंद घंटे के भीतर मासूम बरामद, स्कूल जाने के दौरान रहस्यमयी ढंग से हुआ था गायब

साउथ इंडियन स्कूल के हॉस्टल में रहते हैं कई छात्र : चकिया के केसरिया रोड स्थित साउथ इंडियन स्कूल के हॉस्टल में कई छात्र रहते हैं. जिनमें से शुक्रवार को दो छात्र लापता मिले तो स्कूल प्रबंधन ने छात्रों के परिजनों को फोन करके सूचना दी. उसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे. इस दौरान कुछ देर के लिए स्कूल में हंगामे जैसी स्थिति हो गई. एक लापता छात्र की मां ने बताया कि उसका पुत्र पिछले चार साल से स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ता है. लेकिन सुबह में स्कूल से उसके भाग जाने की जानकारी दी गई. वह रो-रोकर अपने पुत्र का नाम लेकर बेटा को लाने की मांग कर रही है.

रात में मुख्य ग्रिल का ताला खोलकर भाग निकले बच्चे : स्कूल प्रबंधक का कहना है कि रात में खाने के बाद सभी बच्चे अपने-अपने बेड पर सोने चले गए और खिलाने वाले भी सोने चले गए. देर रात में दोनो बच्चे उठे और चाभी लेकर मुख्य ग्रील का ताला खोला. उसके बाद बाहर निकलकर ग्रील के ताला को बंद करके चाभी अंदर फेंक दिया और भाग गए. उसके बाद उनकी खोज की गई. लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया. चकिया डीएसपी संजय कुमार ने बताया एक लापता छात्र के दादा ने थाने में आवेदन दिया है. घटना की जांच की जा है.

ये भी पढ़ें :- घर के दरवाजा से गायब हुआ 3 वर्षीय मासूम, स्कूल जाने के लिए पिता का कर रहा था इंतजार

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के चकिया थाना क्षेत्र (Chakia police station of ​​East Champaran district) के केसरिया रोड में स्थित साउथ इंडियन स्कूल नाम के एक निजी विद्यालय से छात्रों के लापता होने का मामला सामने आया है.(Two students missing from the hostel of Motihari) लापता छात्रों के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.लापता छात्रों में एक पहली और दूसरा छात्र तीसरी कक्षा में पढ़ता है. इस मामले में लापता एक छात्र के दादा ने थाना में आवेदन दिया है.

ये भी पढ़ें :- पूर्णिया में चंद घंटे के भीतर मासूम बरामद, स्कूल जाने के दौरान रहस्यमयी ढंग से हुआ था गायब

साउथ इंडियन स्कूल के हॉस्टल में रहते हैं कई छात्र : चकिया के केसरिया रोड स्थित साउथ इंडियन स्कूल के हॉस्टल में कई छात्र रहते हैं. जिनमें से शुक्रवार को दो छात्र लापता मिले तो स्कूल प्रबंधन ने छात्रों के परिजनों को फोन करके सूचना दी. उसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे. इस दौरान कुछ देर के लिए स्कूल में हंगामे जैसी स्थिति हो गई. एक लापता छात्र की मां ने बताया कि उसका पुत्र पिछले चार साल से स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ता है. लेकिन सुबह में स्कूल से उसके भाग जाने की जानकारी दी गई. वह रो-रोकर अपने पुत्र का नाम लेकर बेटा को लाने की मांग कर रही है.

रात में मुख्य ग्रिल का ताला खोलकर भाग निकले बच्चे : स्कूल प्रबंधक का कहना है कि रात में खाने के बाद सभी बच्चे अपने-अपने बेड पर सोने चले गए और खिलाने वाले भी सोने चले गए. देर रात में दोनो बच्चे उठे और चाभी लेकर मुख्य ग्रील का ताला खोला. उसके बाद बाहर निकलकर ग्रील के ताला को बंद करके चाभी अंदर फेंक दिया और भाग गए. उसके बाद उनकी खोज की गई. लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया. चकिया डीएसपी संजय कुमार ने बताया एक लापता छात्र के दादा ने थाने में आवेदन दिया है. घटना की जांच की जा है.

ये भी पढ़ें :- घर के दरवाजा से गायब हुआ 3 वर्षीय मासूम, स्कूल जाने के लिए पिता का कर रहा था इंतजार

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.