पूर्वी चंपारण (रक्सौल): बिहार में आपसी विवाद (Mutual Dispute) को लेकर आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला जिले के रक्सौल अनुमण्डल के आदापुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर बाजार के पोखरा के पास का है. यहां पहले से चल रहे पड़ोसी के साथ विवाद ने शुक्रवार को हिंसक रूप ले लिया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें - अपराधियों ने युवक को चाकू मारकर किया घायल, शिकायत पर पुलिस ने नहीं की थी सुनवाई
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह आदापुर थाना के श्यामपुर बाजार के पोखरा के पास दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दो लोगों की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है.
बात दें कि इस घटना में मरने वालों में एक पत्रकार का बेटा भी शामिल है. मामला में बताया जा रहा है कि पड़ोसी से पहले से विवाद चल रहा था. जिसको लेकर शुक्रवार की सुबह दोनों पक्षों में तू-तू, मैं-मैं ने हिंसक रूप ले लिया.
अपडेट जारी है...
यह भी पढ़ें - आपसी विवाद में युवक की लाठी से पीट-पीटकर हत्या, तीन गिरफ्तार