मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के संग्रामपुर थाना (Sangrampur Police Station) क्षेत्र में चुनावी रंजिश के कारण अंधाधुंध फायरिंग हुई. जिसमें निवर्तमान मुखिया के देवर सुधाकर दूबे समेत दो लोग जख्मी हो गए हैं. सुधाकर दूबे को गरदन में गोली लगी है. जिनका इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. घटना उस वक्त हुई जब सुधाकर दूबे अपनी भाभी और मुखिया प्रत्याशी चंदा देवी(Mukhiya Candidate Chanda Devi) के लिए दलित बस्ती में वोट मांग रहे थे.
यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव का छठा चरण, कंट्रोल रूम से की जा रही निगरानी
बताया जाता है कि जख्मी सुधाकर दूबे उतरी मधुबनी पंचायत के दूबे टोला के रहने वाले है. उनकी भाभी चंदा देवी निःवर्तमान मुखिया है. इस बार के पंचायत चुनाव में भी सुधाकर दूबे की भाभी चंदा देवी मुखिया पद पर चुनाव लड़ रही हैं. जिनके पक्ष में सुधाकर दूबे अपने समर्थकों के साथ दलित बस्ती में वोट मांग रहे थे. उसी दौरान एक अन्य प्रत्याशी रवि सिंह अपने भाई और समर्थकों के साथ पहुंचे. जहां किसी बात पर सुधाकर दूबे और रवि सिंह के बीच विवाद हो गया.
निवर्तमान मुखिया चंदा देवी के समर्थकों का आरोप है कि विवाद के दौरान रवि सिंह और उनके समर्थकों द्वारा फायरिंग की गई. गोलीबारी में मुखिया प्रत्याशी चंदा देवी के समर्थक सुधाकर दूबे और गुलशन दूबे को गोली लगी है. सुधाकर दूबे के गरदन में गोली लगी है. वहीं गुलशन से सिर के पिछले हिस्से को छूती हुई गोली निकली है.
ये भी पढ़ें: बांका में बवाल... चुनाव में हारने के बाद मारपीट... आक्रोशितों ने किया सड़क जाम
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.