मोतिहारी: पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार अहले सुबह एक बड़ी घटना हो गई. थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव (Bhawanipur Village) में एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे बने एक घर में घुस गया. इस घटना में एक वृद्ध महिला और एक किशोरी की मौत हो गयी. वहीं एक डेढ़ वर्षीय मासूम गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए मोतिहारी (Motihari) रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें:मुंगेर में गंगा स्नान के दौरान 7 बच्चे डूबे, 4 बाल-बाल बचे, 3 की तलाश जारी
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर एसएच-74 जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक अरेराज से खजुरिया की ओर जा रहा था. इसी दौरान भवानीपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर छठूराम मुखिया के घर में घुस गया. इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.
मृतक की पहचान वृद्ध महिला राधिका देवी और किशोरी अमीषा कुमारी के रूप में की गई है. वहीं इस घटना में एक डेढ़ वर्षीय मासूम गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिये पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया गया है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी.
ग्रामीणों ने पुलिस के सहयोग से घर के अंदर से राधिका देवी और किशोरी अमीषा कुमारी का शव बाहर निकाला. मृत नाबालिग युवती अमीषा कुमारी छपरा के किशुनपुर गांव की रहने वाली थी. जो अपनी बहन के यहां भवानीपुर आयी थी. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को बंधक बना लिया है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें:वीटीआर में बाघ की मौत, गन्ने के खेत में मिला शव, दो बाघों के बीच संघर्ष में मौत की आशंका