मोतिहारी: पूर्वी चंपारण ( East Champaran ) जिला के ढाका थाना क्षेत्र स्थित बड़हरवा लखनसेन गांव में तालाब किनारे खेल रहे पांच बच्चे डूब ( Two Girls Died Due To Drowning ) गए, जिसमें दो बच्चियों की मौत हो गई जबकि तीन बच्चों को बचा लिया गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृत बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद गांव अफरा तफरी मची रही.
बताया जाता है कि बड़हरवा लखनसेन गांव स्थित मंदिर के समीप के तालाब के पास बच्चे खेल रहे थे, उसी दौरान पांच बच्चे तालाब में डूब गए. लोगों के बच्चों को तालाब में डूबते देखा, तो ग्रामीण बच्चों को बचाने के लिए तालाब में कूदे. जिसमें से तीन बच्चों को बचा लिया गया जबकि विजय बैठा की 10 वर्ष की पुत्री ज्ञायंती कुमारी और बुध साह की 12 वर्ष की बेटी चांदनी कुमारी की मौत तालाब में डूबने से हो गई.
ये भी पढ़ें- पूर्वी चंपारण में बड़ा नाव हादसा, 3 लापता.. एक बच्ची का शव बरामद
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.
हादसे की जानकारी मिलने पर शिवहर सांसद रमा देवी मृत बच्चियों के परिजन से मिलकर उन्हे सांत्वना दी. रमा देवी ने कहा कि मृत बच्चियों के अभिभावक को आपदा राहत कोष से सरकारी मापदंड के अनुसार सहायता मिलेगी.